Hindi

करोड़ों की कार,चूहों ने की बर्बाद, रिपेयर खर्च ने उड़ाई एक्टर की नींद

Hindi

चंदू चैंपियन के प्रमोशन में व्यस्त कार्तिक आर्यन

Kartik Aaryan अपनी अपकमिंग फिल्म चंदू चैंपियन के लिए सुर्खियां बटोर रहे हैं । उन्होंने इस मूवी के लिए खूब पसीना बहाया है।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

Kartik Aaryan अब नहीं कर रहे फेवरेट कार का इस्तेमाल

चंदू चैंपियन के प्रमोशन के दौरान कार्तिक आर्यन ने अपनी सबसे पसंदीदा कार का इस्तेमाल नहीं करने के बारे में जानकारी दी है।

Image credits: @Kartik Aaryan instagram
Hindi

McLaren GT को फिलहाल गैराज में रखें हैं कार्तिक आर्यन

दरअसल टी सीरीज के को-ऑनर और प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने कार्तिक आर्यन को तकरीबन  1.72 करोड़ के कीमत वाली लग्जरी कार McLaren गिफ्ट की थी, लेकिन फिलहाल वे इसे चला नहीं पा रहे हैं।

Image credits: @KartikAaryan instagram
Hindi

करोडों की कार पर चूहों का कब्जा

कार्तिक आर्यन नेThe Lallantop के साथ इंटरव्यू में बताया है कि उनकी McLaren GT को चूहों ने कुतर दिया है ।

Image credits: our own
Hindi

कार्तिक ने बताया की McLaren GT कार की मैट बुरी तरह डैमेज हो गई है।

Image credits: our own
Hindi

कार रिपेयरिंग में खर्च होंगे कई लाख

भूल भुलैया 2 स्टार ने ये भी बताया कि उनकी 1.72 करोड़ की कार के मैट को चेंज करने का ही बिल कई लाखों का है। 

Image credits: social media
Hindi

कार्तिक आर्यन कर रहे दूसरी लग्जरी कारों का इस्तेमाल

कार्तिक आर्यन के पास कई लग्जरी कारें हैं। वे इस समय अपनी दूसरी कारों का इस्तेमाल कर रहे हैं।

Image credits: our own
Hindi

‘चंदू चैंपियन’ की रिलीज़

कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ 14 जून, 2024 को थिएटर में रिलीज़ होगी ।

Image credits: instagram

FLOP कंगना रनौत वापसी को तैयार, इन 5 फिल्मों से मचाएंगी धमाल

Kangana Ranaut को पड़ा थप्पड़ तो मनी खुशियां, भड़की एक्ट्रेस ने अब यह कहा

जानिए B-Town में किन सेलेब्स ने बदला अपना नाम, No.1 पर इस हसीना का नाम

तृप्ति डिमरी ने मुंबई में खरीदा आलीशान घर, कीमत सुन उड़े लोगों के होश