कंगना रनौत ने उनके गाल पर थप्पड़ मारने के लिए CISF कांस्टेबल कुलविंदर कौर को सही ठहराने वाले लोगों को फटकार लगाई है। उन्होंने पूछा है कि क्या ये लोग रेप-मर्डर को भी सही ठहराएंगे?
कंगना ने X पर लंबी चौड़ी पोस्ट में लिखा है, "हर बलात्कारी, हत्यारे या चोर के पास हमेशा अपराध के लिए एक स्ट्रॉन्ग इमोशनल, शारीरिक, साइकोलॉजिकल या फाइनेंशियल कारण होता है।"
कंगना ने आगे लिखा, "कोई अपराध बिना कारण नहीं होता। फिर भी उन्हें दोषी ठहराया जाता है और जेल की सजा सुनाई जाती है।"
कंगना रनौत में अपनी पोस्ट में आगे लिखा है कि अगर आप किसी को बिना अनुमति छूने या उस पर हुए हमले का समर्थन करते हैं तो आप अंदर से बलात्कार और मर्डर जैसे अपराध पर भी सहमत हैं।
कंगना ने अंत में ऐसे लोगों को सलाह देते हुए लिखा है कि उन्हें योग या मेडिटेशन करना चाहिए, नहीं तो उनकी जिंदगी कड़वी और बोझिल हो जाएगी।
कंगना ने अंत में लिखा है, "प्लीज इतनी दुर्भावना, नफरत और जलन ना रखें। खुद को आज़ाद रखें।"
6 जून को कंगना रनौत चंडीगढ़ से दिल्ली जा रही थीं, तब CISF कांस्टेबल कुलविंदर कौर ने उन्हें थप्पड़ मार दिया था। कुलविंदर के मुताबिक़, वह किसान आंदोलन पर कंगना के बयान से नाराज थी।
कुलविंदर कौर का कहना है कि जब कंगना रनौत ने 2020 में कहा था कि 100-100 रुपए लेकर महिलाएं किसान आंदोलन में बैठी हैं, उस वक्त उनकी मां भी उस आंदोलन का हिस्सा थीं।
थप्पड़ कांड के बाद CISF कांस्टेबल कुलविंदर कौर को ड्यूटी से सस्पेंड कर दिया गया है। चर्चा है कि 9 मार्च को किसान कुलविंदर के समर्थन में इंसाफ मार्च निकालने जा रहे हैं।