Hindi

कंगना रनौत करेंगी खालिस्तानियों को बेनकाब,इमरजेंसी में सच लाएंगी सामने

Hindi

इंदिरा गांधी की हत्या की शेयर की तस्वीर

कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की एक तस्वीर शेयर करते हुए हत्यारों को खालिस्तानी बताया है।

Image credits: social media
Hindi

कंगना के निशाने पर खालिस्तानी

कंगना रनौत ने चंडीगढ़ एय़रपोर्ट की घटना को अपनी अपकमिंग मूवी इमरजेंसी से कनेक्ट करते हुए खालिस्तानियों को निशाने पर लिया है।

Image credits: @varindertchawla instagram
Hindi

कंगना की अपकमिंग मूवी में दिखाएंगी खालिस्तानियों की करतूत

कंगना रनौत ने बताया कि वे अपनी अपकमिंग मूवी में खालिस्तानियों की हकीकत को सामने लेकर आएंगी ।

Image credits: instagram
Hindi

कंगना ने चंड़ीगढ़ एयरपोर्ट कांड का तलाशा खालिस्तनी कनेक्शन

कंगना ने एय़रपोर्ट कांड पर कहा, फीमेल कांस्टेबल खालिस्तानी स्टाइल पूरी प्लानिंग से मेर पीछे आई, और मुझे हिट कर दिया ।

Image credits: Instagram
Hindi

बेहद गुस्सा में थी महिला कॉन्स्टेबल

कंगना रनौत ने बताया कि उन्होंने महिला सुरक्षाकर्मी से ऐसा करने की वजह भी पूछी । तो उसने अपना खालिस्तानी मुद्दा बयां करना शुरु कर दिया ।

Image credits: Instagram
Hindi

कंगना ने कुलविंदर कौर के लिए जताई आशंका

कंगना ने आगे कहा कि शायद वह खालिस्तान में शामिल होना चाहती हैं। वो पंजाब में चुनाव जीतने वाले खालिस्तानी की निगाह में आना चाहती है।

Image credits: Instagram
Hindi

कंगना ने शेयर की इंदिरा गांधी की तस्वीर

कंगना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के सिक्योरिटी गार्ड उनकी हत्या करते दिख रहे हैं।  

Image credits: social media

Kangana Ranaut ने Chirag Paswan को किए दनादन Kiss! क्या याद हैं वो सीन

साल की सबसे बड़ी ओपनर बनेगी यह फिल्म? मेकर्स का वह फैसला दिलाएगा फायदा

पहले हफ्ते में Mr And Mrs Mahi का बुरा हाल, 7वें दिन कमाए इतने करोड़

PHOTOS: अंदर से ऐसा दिखता है शिल्पा शेट्टी का 100 करोड़ का बंगला