PHOTOS: अंदर से ऐसा दिखता है शिल्पा शेट्टी का 100 करोड़ का बंगला
Hindi

PHOTOS: अंदर से ऐसा दिखता है शिल्पा शेट्टी का 100 करोड़ का बंगला

जुहू में है शिल्पा का घर
Hindi

जुहू में है शिल्पा का घर

शिल्पा को यह घर शादी के बाद पति राज से गिफ्ट में मिला था। यह घर जुहू बीच पर बना हुआ है, जिसका नाम 'किनारा' है। शिल्पा का ड्राइंग रूम काफी स्पेशियस है।

Image credits: Social Media
घर का डायनिंग एरिया है काफी बड़ा
Hindi

घर का डायनिंग एरिया है काफी बड़ा

इस घर का डायनिंग एरिया काफी बड़ा है। वहीं इसमें एक बड़ा सा झूमर लगा हुआ है, जो इसकी खूबसूरती को और बढ़ाता है।

Image credits: Social Media
खास चीजों से सजा है शिल्पा का घर
Hindi

खास चीजों से सजा है शिल्पा का घर

शिल्पा के घर के के लिविंग एरिया में व्हाइट सोफे लगे हुए हैं। वहीं इसे खास चीजों से भी सजाया गया है।

Image credits: Social Media
Hindi

शिल्पा के घर में अवॉर्ड्स के लिए हैं खास सेक्शन

शिल्पा ने अपने घर में एक खास सेक्शन बनाया है, जिसमें उन्होंने सारे अवॉर्ड्स को सजाया है। यह दिखने में बेहद खूबसूरत लगते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

शिल्पा इस जगह करती हैं योगा

वहीं शिल्पा को मेडिटेशन और योगा का काफी शौक है। ऐसे में उनके घर में एक बड़ा सा गार्डन है, जहां पर वो अक्सर योगा करती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

शिल्पा के घर में है जिम

शिल्पा अपनी फिटनेस का बहुत ध्यान रखती हैं। ऐसे में उन्होंने अपने इस घर में एक जिम भी बना कर रखा है।

Image credits: Social Media
Hindi

इतने करोड़ का है शिल्पा का घर

इसके साथ ही शिल्पा के घर में एक भव्य मंदिर है, जहां पर वो पूजा करती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शिल्पा का यह घर 100 करोड़ रुपए का है।

Image credits: Social Media

Kangana Ranaut ने बॉलीवुड को लताड़ा,कहा- आतंकियों को करते हैं सपोर्ट

किससे मिलने आधी रात को झुग्गी बस्ती जाते थे शाहरुख खान, चौंका देगी वजह

Kangana Ranaut को CISF कर्मचारी ने क्यों मारा थप्पड़, खुद बताई वजह

कंगना रनोट को पड़ा सरेआम थप्पड़, इन 8 CELEBS के साथ भी हो चुकी बदसलूकी