एक्ट्रेस कंगना रनौत मंगलवार को दशहरे पर दिल्ली की लव कुश रामलीला में रावण दहन करने वाली पहली महिला बनेंगी।
लव कुश रामलीला समिति प्रमुख अर्जुन सिंह ने कहा कि 50 साल के इतिहास में यह पहली बार होगा जब कोई महिला तीर चलाकर रावण का पुतला दहन करेगी ।
कंगना ने पोस्ट को कैप्शन दिया, "लाल किले पर हर साल आयोजित होने वाले कार्यक्रम के 50 साल के इतिहास में यह पहली बार होगा जब एक महिला रावण के पुतले को आग लगाएगी, जय श्री राम।"
अर्जुन सिंह ने कहा कि समिति ने महिला आरक्षण विधेयक को मंजूरी दिए जाने के बाद कंगना रनौत से रावण दहन कराने का फैसला किया है ।
अर्जुन सिंह ने बताया कि अतीत में, हमने पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और पीएम नरेंद्र मोदी, अजय देवगन और जॉन अब्राहम जैसे सेलेब्रिटी से रावण दहन कराया है। ।
कंगना रनौत ने इस कार्यक्रम और अपनी आगामी फिल्म तेजस के बारे में बात करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया। यह आयोजन 24 अक्टूबर को होगा।