Hindi

हाई-फाई है बॉबी देओल की Lifestyle, महंगी कारें-बंगला-66Cr की संपत्ति

Hindi

बॉबी देओल की संपत्ति

रिपोर्ट्स की मानें तो बॉबी देओल तकरीबन 66 करोड़ की संपत्ति के मालिक है। बॉबी को लग्जरी लाइफ जीना पसंद है और वे बहुत ही ठाठ-बाट से रहते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

बॉबी देओल का करोड़ों का बंगला

आपको बता दें कि बॉबी देओल मुंबई के विले पार्ले में रहते हैं। यहां उनका बंगला है, जिसकी कीमत 6 करोड़ रुपए है।

Image credits: instagram
Hindi

बॉबी देओल का स्नीकर्स कलेक्शन

बॉबी देओल को स्नीकर्स का शौक है। उनके पास 90 हजार के गुच्ची अल्ट्रापेस और 51,540 के गोल्डन गूज फ्रैंकी है। इसके अलावा गुच्ची, बालेंसीगा-क्रिश्चियन लॉबाउटिन के कई स्नीकर्स भी हैं।

Image credits: instagram
Hindi

बॉबी देओल का रेस्त्रां

बॉबी देओल के पास रेस्तरां हैं और उनके पास कई कंपनियों के शेयर भी हैं। बॉबी अपने फैमिली बिजनेस से अच्छी कमाई करते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

बॉबी देओल का कार कलेक्शन

बॉबी देओल के पास लैंड रोवर रेंज रोवर वोग, मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास, पॉर्श केयेन एसयूवी, लैंड रोवर फ्रीलैंडर 2 जैसी कई महंगी कारें हैं।

Image credits: instagram
Hindi

बॉबी देओल की फीस

बॉबी देओल एक फिल्म में काम करने 5-6 करोड़ रुपए फीस लेते हैं। फिल्मों के अलावा बॉबी ब्रांड एंट्रोसमेंट से भी तगड़ी कमाई करते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

10 साल की उम्र में किया था बॉबी ने डेब्यू

बॉबी देओल ने 10 साल की उम्र में फिल्म धरम वीर से डेब्यू किया था। इस फिल्म में बॉबी के पापा धर्मेंद्र-जितेंद्र लीड रोल में थे। इसके बाद बॉबी ने बतौर लीड हीरो बरसात से डेब्यू किया।

Image credits: instagram
Hindi

बॉबी देओल की फिल्म कंगुवा

बॉबी देओल की फिल्म कंगुवा गुरुवार 14 नवंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म में साउथ एक्टर सूर्या लीड रोल में हैं।

Image credits: instagram

10 बॉलीवुड STAR KIDS और BOX OFFICE, कितने HIT कितने FLOP

BO का असली खिलाड़ी है साइकिल पर दिख रहा लड़का, दे चुका 5000 CR+ की मूवीज

शर्म नाम की चीज़ नहीं है...अनन्या पांडे को बिकिनी में देख भड़क उठे लोग!

क्या हैं 'सिंघम अगेन' के स्टार्स के असली नाम, 5वां कर देगा हैरान!