Hindi

क्या हैं 'सिंघम अगेन' के स्टार्स के असली नाम, 5वां कर देगा हैरान!

Hindi

'सिंघम अगेन' में ज्यादातर लीड एक्टर्स बदले नाम वाले

भारत में बॉक्स ऑफिस पर 225 करोड़ रुपए से ज्यादा कमाई कर चुकी 'सिंघम अगेन' में ज्यादातर लीड एक्टर्स बदले नाम वाले हैं। आइए आपको बताते हैं इनके असली नाम...

Image credits: Social Media
Hindi

क्या है अजय देवगन का असली नाम

बाजीराव सिंघम का रोल करने वाले अजय देवगन का असली नाम विशाल वीरू देवगन हैं। उन्होंने विशाल नाम वाले दूसरे एक्टर्स से क्लैश से बचने अपना नाम अजय रखा।

Image credits: Social Media
Hindi

अक्षय कुमार का असली नाम क्या है?

अक्षय का असली नाम राजीव हरिओम भाटिया है। उन्होंने अपनी पहली फिल्म 'आज' के लीड हीरो कुमार गौरव के किरदार अक्षय से प्रेरित होकर अपना नाम अक्षय रखा।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या है टाइगर श्रॉफ का असली नाम

टाइगर श्रॉफ का असली नाम जय हेमंत श्रॉफ है। लेकिन बचपन से ही लोग उन्हें टाइगर नाम से बुलाते हैं तो उन्होंने फिल्मों के लिए अपना यही नाम चुन लिया।

Image credits: Social Media
Hindi

जैकी श्रॉफ का असली नाम क्या है?

जैकी श्रॉफ का असली नाम जय किशन काकुभाई श्रॉफ है। स्कूल में एक क्लासमेट ने उन्हें जैकी नाम दिया था और सुभाष घई ने इसी नाम से फिल्म 'हीरो' में उन्हें लॉन्च किया था।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या है करीना कपूर का असली नाम?

करीना कपूर जब पैदा हुईं तो उनके दादा राज कपूर ने उनका नाम सिद्धिमा रखा था। बाद में करीना की मां बबिता ने किताब 'एना कारेनिना' से प्रेरित होकर उनका नाम करीना रख दिया।

Image credits: Social Media
Hindi

सलमान खान का असली नाम क्या है?

सलमान खान का असली नाम अब्दुल राशिद सलीम सलमान खान है। लेकिन फिल्मों में काम करने के लिए उन्होंने अपने नाम की शॉर्ट फॉर्म सलमान खान का इस्तेमाल किया।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या है रवि किशन का असली नाम

रवि किशन का असली नाम रविन्द्र किशन शुक्ला है। लेकिन फिल्मों के लिए उन्होंने सिर्फ रवि किशन चुना। क्योंकि लोगों को उनका सरनेम शुक्ला डाउन मार्केट लगता था।

Image credits: Social Media
Hindi

दयानंद शेट्टी का असली नाम क्या है?

दयानंद शेट्टी का असली नाम दयानंद चंद्रशेखर शेट्टी है। लेकिन फिल्मों और टीवी शोज में काम करने के लिए उन्होंने अपना नाम छोटा कर लिया।

Image credits: Social Media

कहां और किस हाल में है बॉबी देओल की पहली हीरोइन?

2024 के बचे दिनों में BO पर धमाका करने आ रही 6 मूवीज, जानें रिलीज डेट

सबसे कम पढ़ें-लिखे 10 बॉलीवुड CELEBS, लिस्ट में 7वां नाम करेगा हैरान

करोड़ों का बंगला, हजारों एकड़ जमीन, लाजवाब है जूही चावला की लग्जरी लाइफ