क्यों मर्द बनने छुपकर इस जगह जाते थे करन जौहर, हिला देगा खौफनाक सच
Bollywood May 25 2023
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:Getty
Hindi
51 साल के हुए करन जौहर
जानेमाने प्रोड्यूसर-डायरेक्टर करन जौहर 51 साल के हो गए हैं। अपने करियर में उन्होंने ब्लॉकबस्टर फिल्मों को प्रोड्यूस किया और खूब नाम कमाया।
Image credits: Getty
Hindi
करन जौहर की जिंदगी की खौफनाक सच
करन जौहर एक इंटरव्यू में अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी सच्चाई और खौफनाक सच का खुलासा कर सबको चौंका दिया था।
Image credits: Getty
Hindi
मेरी आवाज लड़कियों की तरह थी - करन जौहर
करन जौहर एक इंटरव्यू में बताया था कि बचपन में बच्चे उनका मजाक उड़ाते थे। कहते थे कि मैं लड़कियों की तरह चलता हूं, मेरी आवाज भी पतली है, लड़कियों की तरह।
Image credits: Getty
Hindi
छुपकर ली थी मर्द बनने की ट्रेनिंग- करन जौहर
करन जौहर ने इंटरव्यू में खुलासा किया था ताने सुनकर वह काफी परेशान हो गए थे। फिर उन्होंने सबसे छुपकर मर्द बनने की ट्रेनिंग ली थी।
Image credits: Getty
Hindi
पापा से झूठ बोलकर जाता आदमी बनने - करन जौहर
करन जौहर ने बताया था कि 15 साल की उम्र में वह डॉक्टर के पास आदमी बनने की ट्रेनिंग लेने पहुंचे थे। इसके लिए वह अपने पापा झूठकर बोलकर जाते थे।
Image credits: Getty
Hindi
करन जौहर के लिए दर्दनाक रहा 3 साल का दौर
करन जौहर ने बताया था- मैंने मर्द के लिए 3 साल तक ट्रेनिंग ली। यह मेरी जिंदगी के सबसे दर्द साल रहे। मुझे अपनी पतली आवाज को भारी बनाने के लिए काफी कुछ झेलना पड़ा था।
Image credits: Getty
Hindi
मुश्किल दौर से गुजरे करन जौहर
करन जौहर ने बताया था- जब मैंने स्पीच थैरिपी लेनी शुरू की थी तो यह मेरे लिए काफी मुश्किल दौर रहा। मुझे आवाज ठीक करने जोर-जोर से चिल्लाना पड़ता था।
Image credits: Getty
Hindi
करन जौहर ने दिए स्टार किड्स को मौके
बॉलीवुड इंडस्ट्री में करन जौहर एक ऐसे डायरेक्टर-प्रोड्यूसर हैं, जिनके कहा जाता है कि उन्होंने ज्यादातर स्टार किड्स को ब्रेक दिया।
Image credits: Getty
Hindi
करन जौहर की अपकमिंग फिल्म्स
करन जौहर की रॉकी और रानी की प्रेम कहानी, योद्धा, सिंघम अगेन, बेधड़क जैसी फिल्में आने वाली है। इन सभी फिल्मों को करन ने प्रोड्यूस किया है।