Hindi

क्या वाकई Gay हैं Karan Johar, ये फेमस सेलेब्रिटी भी कर चुके कुबूल

Hindi

Karan Johar 25 मई को अपना 52 वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

करन जौहर ने खुद उठाया गे होने का मुद्दा

करन जौहर ने अपनी बायोग्राफी 'एन अनसूटेबल बॉय' में बताया था कि एक बार बड़े मीडिया ग्रुप ने उनसे पूछा था, कि क्या वह गे हैं ?

Image credits: Instagram
Hindi

करन जौहर ने बिना बताए दे दिया जवाब

करन जौहर ने इसका जवाब देते हुए कहा था कि “हर कोई इस बात को जानता है कि मेरी सेक्सुअल ओरिएंटेशन क्या है। इसका तो जवाब देने की भी जरुरत नही है।

Image credits: instagram
Hindi

करन जौहर ने बताई अपनी मजबूरी

करन जौहर ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा था कि मैं ऐसे देश में रहता हूं, जहां ये बात कहने पर भी मुझे जेल हो सकती है।

Image credits: instagram
Hindi

करन जौहर ही नहीं बॉलीवुड के कुछ एक्टर भी खुद को गे बता चुके हैं।

Image credits: instagram
Hindi

Imaam Siddique

फैशन डिजाइनर ईमाम सिद्दीकी ( imaam siddique ) ने ‘बिग बॉस 6’ के कंटस्टेंट थे, उन्होंने शो में कुबूल किया था कि वे गे हैं।

Image credits: imaam siddique instagram
Hindi

Rohit Verma

फैशन डिजाइनर रोहित वर्मा ( Rohit Verma ) भी पब्लिकली कुबूल कर चुके हैं कि वे समलैंगिक हैं।

Image credits: Rohit Verma instagram
Hindi

Bobby Darling

बॉबी डार्लिंग ( Bobby Darling ) अपना जेंडर चेंज करवाकर लड़की बन चुकी है। उन्होंने अपनी सेक्सुअल्टी को कभी छिपाया नहीं।

Image credits: Bobby Darling instagram
Hindi

Sabyasachi Mukherjee

बॉलीवुड एक्ट्रेस के पसंदीदा डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी ( sabyasachi Mukherjee ) को भी GAY बताया जाता है। उन्होंने इसको लेकर कभी विरोध नहीं किया है।

Image credits: sabyasachi Mukherjee instagram

SHOCKNG: जब परिणीति चोपड़ा के पीछे बिना पैंट पहुंच गया था यह एक्टर!

Hardik Pandya की वाइफ Natasa Stankovic का Sexy लुक, बढ़ाया Temperature

600 CR का बजट, Kalki 2898 AD से खुद अमिताभ बच्चन हैरान, कह दी ये बात

क्यों इंडिया आई नताशा स्टेनकोविक, कैसे हुई थी हार्दिक पंड्या से पहचान?