10 FLOP, डेब्यू महाडिजास्टर फिर भी TOP पर बॉलीवुड की ये स्टार किड
Bollywood Jan 17 2024
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
बॉलीवुड में स्टार किड्स
बॉलीवुड में कई स्टार किड्स हैं। इनमें से कुछ बॉक्स ऑफिस पर हिट रहे और फ्लॉप भी साबित हुए। कुछ ऐसे भी जिन्होंने लगातार फ्लॉप मूवीज दी फिल्म भी उनकी गिनती हिट में होती है।
Image credits: instagram
Hindi
फिल्में फ्लॉप फिर भी हिट ये स्टार किड
बॉलीवुड में एक स्टार ऐसा है, जिसकी कुछ फिल्में लगातार फ्लॉप रही फिर भी उसकी गिनती हिट स्टार्स में होती है और वो है करीना कपूर।
Image credits: instagram
Hindi
करीना कपूर की लगातार 10 फिल्में रही FLOP
करीना कपूर के करियर में एक वक्त ऐसा आया जब उनकी लगातार 10 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही। ये फिल्में मुझसे दोस्ती करोगी, तलाश, खुशी, एलओसी कारगिल, चमेली, युवा, देव, फिदा आदि हैं।
Image credits: instagram
Hindi
डिजास्टर रहा करीना कपूर का डेब्यू
करीना कपूर ने 2000 में जेपी दत्ता की फिल्म रिफ्यूजी के साथ डेब्यू किया था। हालांकि, उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई थी।
Image credits: instagram
Hindi
जब वी मेट से चमकी करीना कपूर
2007 में आई जब वी मेट ब्लॉकबस्टर साबित हुई और करीना कपूर इस फिल्म से चमक गई। एक रिपोर्ट की मानें तो इसके बाद उन्होंने 3.5 करोड़ रुपए फीस लेनी शुरू की, जिसे सबसे ज्यादा कहा गया।
Image credits: instagram
Hindi
करीना कपूर सुपरहिट फिल्में
जब वी मेट के बाद करीना कपूर ने 3 इडियट्स, बजरंगी भाईजान, गोलमाल: फन अनलिमिटेड, गोलमाल 3, बॉडीगार्ड, रा.वन, सिंघम रिटर्न्स सहित कई हिट फिल्मों में काम किया।
Image credits: instagram
Hindi
करीना कपूर लेती है इतनी फीस
आज की बात करें तो करीना कपूर एक फिल्म के लिए 18 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं। बता दें कि करीना ने ओटीटी पर भी डेब्यू कर लिया है।
Image credits: instagram
Hindi
करीना कपूर की अपकमिंग फिल्म
करीना कपूर अपकमिंग फिल्म सिंघम अगेन है, जिसमें अजय देवगन, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण और टाइगर श्रॉफ है, इसी साल 15 अगस्त को रिलीज होगी।