Bollywood

करीना कपूर खान ने फ्लॉन्ट की टोन्ड बॉडी, शिमरी ड्रेस में लगाया तड़का

Image credits: Social Media

करीना ने शेयर की ग्लैमरस फोटोज

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपने बुल्गारी इवेंट से बेहद ग्लैमरस फोटोज शेयर की हैं। उनका ये लुक इतना कमाल है कि बार बार आप उनकी फोटोज को निहारेंगे।

Image credits: Social Media

फैंस कर रहे करीना की तारीफ

करीना कपूर ने इस इवेंट में ऑफ शोल्डर सिल्वर शिमरी गाउन कैरी किया, जिसमें वो कमाल की लग रही थीं। साथ ही फैंस भी उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

Image credits: Social Media

करीना ने ऐसे कंप्लीट किया अपना लुक

करीना कपूर ने अपने लुक को मिनिमल मेकअप, खुले बालों और इयररिंग्स के साथ कंप्लीट किया था। इस लुक में बेबो ने जमकर पोज भी दिए।

Image credits: Social Media

इस इवेंट में पहुंची थीं करीना

करीना कपूर जो Bvlgari का हिस्सा हैं, वो इसी ब्रांड के एक इवेंट में पहुंची थीं। ये ब्रांड की नई परफ्यूम रेंज Bvlgari Allergra का लॉन्च इवेंट था।

Image credits: Social Media

करीना ने लिखा यह कैप्शन

करीना ने लिखा, 'हाई-एंड आइकॉनिक लॉन्च के लिए ब्रांड के दोस्त के तौर पर bvlgari का हिस्सा बनकर खुशी हुई। बुल्गारी को शुक्रिया। आइए उनके हाई-एंड कलेक्शन लॉन्च को सेलिब्रेट करें।'

Image credits: Social Media

करीना का वर्कफ्रंट

करीना के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो हाल में ही फिल्म 'क्रू' में नजर आई थीं। वहीं इस फिल्म के बाद वो अगली बार रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम अगेन' में नजर आएंगी।

Image credits: Social Media