Hindi

नताशा-दिव्या नहीं इंस्टाग्राम से इन STARS ने भी डिलीट की शादी की फोटोज

Hindi

लोग अपना रहे पब्लिसिटी का यह तरीका

आज कल वेडिंग फोटोज डिलीट करने का काफी चलन चला है। सेलेब्स अक्सर सोशल मीडिया से तमाम फोटोज डिलीट करते रहते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं किन सेलेब्स ने ऐसा करके पब्लिसिटी हासिल की है।

Image credits: Social Media
Hindi

रणवीर सिंह

इस लिस्ट में रणवीर सिंह का नाम शामिल भी शामिल है। उन्होंने ने भी अपनी पत्नी के साथ फोटोज डिलीट कर दी थीं।

Image credits: Social Media
Hindi

दिव्या अग्रवाल

दिव्या अग्रवाल ने हाल ही में अपने पति अपूर्व संग फोटो डिलीट कर सुर्खियां बटोरी थीं। ऐसे में उनके डिवोर्स के चर्चे होने लगे थे।

Image credits: Social Media
Hindi

दिलजीत कौर

दिव्या से पहले दिलजीत कौर ने भी अपनी सारी वेडिंग फोटोज डिलीट करके फैंस को चौंका दिया था।

Image credits: Social Media
Hindi

नताशा स्टेनकोविक

नताशा स्टेनकोविक ने भी हाल ही में अपने पति हार्दिक संग सारी फोटोज डिलीट कर दी हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

स्वाति रेड्डी

टॉलीवुड एक्ट्रेस स्वाति रेड्डी ने भी पिछले साल अपने पति संग सारी शादी की फोटोज डिलीट कर दी थीं।

Image credits: Social Media

6 साल में 5 Flop 1 हिट, फिर भी 6 फ़िल्में हाथ में, कौन है ये स्टार किड?

TOP इंडियन STARS, NO.1 पर दीपिका, मरकर भी सलमान-अक्षय से आगे ये हीरो

जानिए कौन से STAR रहते हैं Ambani's की पार्टी से दूर, चौंकाएगा यह नाम

जानिए आखिर क्यों SRK की बीवी ने शादी के बाद भी नहीं बदला अपना धर्म?