Hindi

जानिए आखिर क्यों SRK की बीवी ने शादी के बाद भी नहीं बदला अपना धर्म?

Hindi

33 साल से एक-दूजे के साथ निभा रहे शाहरुख़-गौरी

शाहरुख़ खान और गौरी खान की शादी 1991 में हुई थी। इसे 33 साल होने जा रहे हैं और दोनों के बीच आज भी वही प्यार है और विश्वास कायम है।

Image credits: Facebook
Hindi

गौरी खान ने शादी के बाद भी नहीं बदला अपना धर्म

शाहरुख़ खान मुस्लिम कम्युनिटी से आते हैं, जबकि गौरी धर्म से हिंदू हैं। गौरी शादी के बाद भी हिंदू धर्म ही मानती हैं। उन्होंने अपना धर्म परिवर्तन नहीं किया।

Image credits: Facebook
Hindi

आखिर क्यों गौरी खान ने नहीं बदला अपना धर्म?

'कॉफ़ी विद करन' के एक एपिसोड में गौरी खान ने बताया था कि आखिर क्यों उन्होंने शादी के बाद भी अपना धर्म नहीं बदला। उनका वह बयान आज वायरल हो रहा है।

Image credits: Facebook
Hindi

आखिर क्या है गौरी खान के धर्म ना बदलने की वजह?

गौरी के मुताबिक़, वे शाहरुख़ के धर्म का सम्मान करती हैं। लेकिन धर्म परिवर्तन में यकीन नहीं रखतीं। उन्होंने दावा किया कि ऐसा संतुलन होना चाहिए कि हर कोई अपने धर्म का पालन कर सके।

Image credits: Facebook
Hindi

गौरी खान ने अपने बयान में क्या कहा?

गौरी ने कहा कि शाहरुख़ और वे एक-दूसरे के धर्म का सम्मान करते हैं। उन्होंने यह भी कहा उनके बड़े बेटे आर्यन शाहरुख़ के मुरीद हैं और उनके धर्म का पालन करते हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

आर्यन खान खुद को मुस्लिम ही बताते हैं

गौरी ने कहा कि आर्यन खुद को मुस्लिम ही बताते हैं। वे कहते हैं, "मैं मुस्लिम हूं।" बता दें कि गौरी पेशे से फैशन डिजाइनर हैं। उनके और SRK के तीन बच्चे आर्यन, सुहाना और अबराम खान हैं।

Image credits: Facebook

बिखरे बाल-बिना मेकअप बेहाल दिखीं अनंत अंबानी की चाची, पहचानना मुश्किल

2 साल, 2 मूवी, कमाई 2844 CR, फिर 19 की उम्र में क्यों छोड़ी फ़िल्में?

शाहिद कपूर के पापा ने की 2 शादी, 16 साल की एक्ट्रेस को बनाया था दुल्हन

कौन है पैसों के लिए गंदे रोल करने वाली Panchayat 3 की प्रधान मंजू देवी