Hindi

2 साल, 2 मूवी, कमाई 2844 CR, फिर 19 की उम्र में क्यों छोड़ी फ़िल्में?

Hindi

ज़ायरा वसीम के पिता नहीं रहे

फिल्मों से दूरी बना चुकीं ज़ायरा वसीम के पिता का इंतकाल हो गया है। पूर्व एक्ट्रेस ने खुद सोशल मीडिया के जरिए इस बात की पुष्टि की है और अपने अब्बा के लिए शांति की दुआ की है।

Image credits: Facebook
Hindi

बॉलीवुड में ज़ायरा वसीम का करियर

बॉलीवुड में ज़ायरा वसीम का करियर बेहद छोटा महज 3 साल का रहा। वे 16 की उम्र में फिल्मों में आईं और 19 साल की होते ही चली गईं। बावजूद इसके उनकी फिल्मों ने 2800 करोड़+ कमाए।

Image credits: Facebook
Hindi

ज़ायरा वसीम की पहली फिल्म 'दंगल'

ज़ायरा वसीम की पहली फिल्म 'दंगल' है, जो रेसलर महावीर फोगाट की बायोपिक है। फिल्म में उन्होंने महावीर फोगाट (आमिर खान) की बेटी गीता के बचपन का रोल निभाया, जिसे खूब पसंद किया गया।

Image credits: Facebook
Hindi

'दंगल' देश की अब तक की सबसे कमाऊ फिल्म है

'दंगल' ने दुनियाभर में तकरीबन 1968 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया और यह वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर देश की अब तक की सबसे कमाऊ फिल्म साबित हुई।

Image credits: Facebook
Hindi

ज़ायरा वसीम की दूसरी फिल्म भी 800 करोड़ पार

ज़ायरा की दूसरी फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' ने भी वर्ल्डवाइड करीब 875.78 रुपए कमाए और ब्लॉकबस्टर रही। इस फिल्म में उनका लीड रोल था और आमिर खान सपोर्टिंग रोल में नज़र आए थे।

Image credits: Facebook
Hindi

ज़ायरा वसीम की तीसरी फिल्म फ्लॉप साबित हुई

ज़ायरा वसीम की तीसरी फिल्म 'द स्काई इज पिंक' (2019) फ्लॉप साबित हुई। इस फिल्म में फरहान अख्तर और प्रियंका चोपड़ा की भी अहम् भूमिका थी। फिल्म ने वर्ल्डवाइड महज 34.48 करोड़ कमाए।

Image credits: Facebook
Hindi

ज़ायरा ने फिल्मों से दूरी क्यों बनाई?

जून 2019 में ज़ायरा ने फ़िल्में छोड़ने की घोषणा की, क्योंकि इनका असर उनके धार्मिक यकीन पर पड़ता था। नवम्बर 2020 में उन्होंने फैन्स से सोशल मीडिया से उनकी तस्वीरें हटाने की गुजारिश की।

Image Credits: Facebook