फिल्मों से दूरी बना चुकीं ज़ायरा वसीम के पिता का इंतकाल हो गया है। पूर्व एक्ट्रेस ने खुद सोशल मीडिया के जरिए इस बात की पुष्टि की है और अपने अब्बा के लिए शांति की दुआ की है।
बॉलीवुड में ज़ायरा वसीम का करियर बेहद छोटा महज 3 साल का रहा। वे 16 की उम्र में फिल्मों में आईं और 19 साल की होते ही चली गईं। बावजूद इसके उनकी फिल्मों ने 2800 करोड़+ कमाए।
ज़ायरा वसीम की पहली फिल्म 'दंगल' है, जो रेसलर महावीर फोगाट की बायोपिक है। फिल्म में उन्होंने महावीर फोगाट (आमिर खान) की बेटी गीता के बचपन का रोल निभाया, जिसे खूब पसंद किया गया।
'दंगल' ने दुनियाभर में तकरीबन 1968 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया और यह वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर देश की अब तक की सबसे कमाऊ फिल्म साबित हुई।
ज़ायरा की दूसरी फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' ने भी वर्ल्डवाइड करीब 875.78 रुपए कमाए और ब्लॉकबस्टर रही। इस फिल्म में उनका लीड रोल था और आमिर खान सपोर्टिंग रोल में नज़र आए थे।
ज़ायरा वसीम की तीसरी फिल्म 'द स्काई इज पिंक' (2019) फ्लॉप साबित हुई। इस फिल्म में फरहान अख्तर और प्रियंका चोपड़ा की भी अहम् भूमिका थी। फिल्म ने वर्ल्डवाइड महज 34.48 करोड़ कमाए।
जून 2019 में ज़ायरा ने फ़िल्में छोड़ने की घोषणा की, क्योंकि इनका असर उनके धार्मिक यकीन पर पड़ता था। नवम्बर 2020 में उन्होंने फैन्स से सोशल मीडिया से उनकी तस्वीरें हटाने की गुजारिश की।