Hindi

कौन है पैसों के लिए गंदे रोल करने वाली Panchayat 3 की प्रधान मंजू देवी

Hindi

वेब सीरीज Panchayat 3

वेब सीरीज पंचायत का तीसरा सीजन अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो गया है। इस सीरीज में नीना गुप्ता प्रधान मंजू देवी का रोल प्ले कर रही हैं, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

जानीमनी एक्ट्रेस हैं नीना गुप्ता

पंचायत 3 में प्रधान मंजू देवी का रोल करने वाली नीना गुप्ता जानीमानी एक्ट्रेस हैं। हालांकि, उन्हें अपने करियर के शुरुआती दिनों में एक-एक रोल पाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा था। 

Image credits: instagram
Hindi

पैसों के लिए नीना गुप्ता ने किए गंदे रोल

एक इंटरव्यू में नीना गुप्ता ने खुलासा किया था कि करियर की शुरुआती दौर में उन्होंने सिर्फ पैसों के लिए में गंदे रोल किए थे। उन्होंने बताया था-पैसों के लिए बुरे काम करने पड़ते थे।

Image credits: instagram
Hindi

काम को तरसी नीना गुप्ता

नीना गुप्ता ने एक बार इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर काम तक मांगा था। उस दौरान उन्हें काम की जरूरत थी और कोई उन्हें काम नहीं दे रहा था।

Image credits: instagram
Hindi

नीना गुप्ता के किए छोटे-छोटे रोल

नीना गुप्ता ने 1982 में अपना फिल्मी सफर फिल्म साथ-साथ से शुरू किया था। शुरुआत में उन्होंने गांधी, आदत से मजबूर,आधारशिला, जाने भी दो यारों जैसी फिल्मों में छोटे-छोटे रोल किए।

Image credits: instagram
Hindi

नीना गुप्ता को लगातार मिलती रही फिल्में

आपको बता दें कि नीना गुप्ता ने करियर के शुरुआती दौर में खूब पापड़ बेले, लेकिन जैसे ही उन्हें फिल्में ऑफर होना शुरू हुई तो फिर उन्हें लगातार काम मिलता रहा। 

Image credits: instagram
Hindi

नीना गुप्ता ने की साउथ फिल्में भी

नीना गुप्ता ने बॉलीवुड के साथ साउथ फिल्मों में भी काम किया। उन्होंने बॉलीवुड में अमिताभ बच्चन से लेकर ऋषि कपूर, कंगना रनोट, रानी मुखर्जी सहित कई स्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर की।

Image credits: instagram
Hindi

टीवी सीरियलों में भी किया नीना गुप्ता ने काम

फिल्मों और वेब सीरीज के अलावा नीना गुप्ता ने टीवी सीरियलों में भी काम किया। उन्होंने सोन परी, सात फेरे, जस्सी जैसी कोई नहीं, चाणक्य, क्यों होता है प्यार जैसी शोज में काम किया।

Image credits: instagram
Hindi

64 साल की है नीना गुप्ता

64 साल की नीना गुप्ता स्क्रीन पर अपना जलवा दिखा रही है। पिछले 5-6 सालों में वे बधाई हो, ऊंचाई, गुडबाय, लस्ट स्टोरीज 2, 83, वध, मस्ती में रहने का सहित कई फिल्मों में नजर आईं।

Image credits: instagram

शादी करने जा रहीं 27 साल की जान्हवी कपूर? एक्ट्रेस ने खुद दिया यह जवाब

जानिए कौन सी 10 फिल्मों ने पिछले दस सालों में की बंपर कमाई

Ambani फैमिली के फेवरेट बॉलीवुड सेलेब्रटी, चौका देगा सातवां नाम

1 लो बजट फिल्म की लागत के बराबर है शाहरुख खान की इस खास घड़ी की कीमत