Hindi

शाहिद कपूर के पापा ने की 2 शादी, 16 साल की एक्ट्रेस को बनाया था दुल्हन

Hindi

Pankaj Kapoor Birthday

बॉलीवुड के सीनियर एक्टर पंकज कपूर 29 मई 2024 को अपना 70 वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे हैं।

Image credits: Getty
Hindi

शाहिद कपूर के पापा पंकज कपूर की गिनती लीजेंड एक्टर्स में की जाती है।

Image credits: Getty
Hindi

पंकज कपूर ने की इंजीनियरिंग की पढाई

पंकज कपूर उच्च शिक्षित हैं, उन्होंने इंजीनियरिंग में टॉप किया, अच्छी खासी नौकरी भी मिल गई थी।  हालांकि एक्टिंग में इंटरेस्ट के चलते उन्होंने थिएटर को कंटीन्यू किया ।

Image credits: Getty
Hindi

पंकज कपूर के हिट टीवी सीरियल

पंकज कपूर ने करमचंद जासूस, नीम का पेड़, ऑफिस ऑफिस जैसे टीवी सीरियल में काम करके तारीफें बटोरी थी।

Image credits: Getty
Hindi

पंकज कपूर की सुपरहिट मूवी

पंकज कपूर ने जाने भी दो यारों, रोजा, मंडी, मकबूल, हल्ला बोल,दस आघात और गांधी और जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया था।

Image credits: Getty
Hindi

पंकज कपूर का 16 साल की नीलिमा पर आया दिल

21 साल के पंकज का दिल उनके साथ थिएटर में काम करने 16 साल की नीलिमा पर आ गया था। दोनों में अच्छी दोस्ती हो गई थी।

Image credits: Getty
Hindi

पंकज-नीलिमा का हुआ तलाक

पंकज और नीलिमा ने साल 1975 में शादी की थी, जो करीब 9 साल चली थी। इस दौरान शाहिद कपूर का जन्म हुआ ।

Image credits: Getty
Hindi

साल 1985 में पंकज कपूर और नीलिमा ने अपनी राहें जुदा कर ली थी।

Image credits: Getty
Hindi

पंकज कपूर-सुप्रिया पाठक ने की शादी

मौसम की शूटिंग के दौरान पंकज कपूर का दिल तलाकशुदा सुप्रिया पाठक पर आ गया । इसके बाद  दोनों ने शादी कर ली थी।

Image credits: Getty
Hindi

पंकज कपूर और सुप्रिया पाठक के हुए दो बच्चे

पंकज कपूर औऱ सुप्रिया पाठक के दो बच्चे हुए। जो आज बॉलीवुड में पैर जमाने की कोशिश कर रहे हैं।

Image credits: Getty

कौन है पैसों के लिए गंदे रोल करने वाली Panchayat 3 की प्रधान मंजू देवी

शादी करने जा रहीं 27 साल की जान्हवी कपूर? एक्ट्रेस ने खुद दिया यह जवाब

जानिए कौन सी 10 फिल्मों ने पिछले दस सालों में की बंपर कमाई

Ambani फैमिली के फेवरेट बॉलीवुड सेलेब्रटी, चौका देगा सातवां नाम