Kareena, Saif की लड़ाई, इन दो बातों पर हर दिन झगड़ते हैं पति-पत्नी !
Bollywood Jul 20 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:our own
Hindi
सैफीना के शादी के 12 साल
करीना कपूर और सैफ अली खान ( Kareena Kapoor, Saif Ali Khan ) ने साल 2012 में शादी की थी ।
Image credits: instagram
Hindi
तैमूर, जेह के पेरेंटस बने सैफीना
शादी के बाद करीना, सैफ बॉलीवुड के सबसे क्यूट कपल में शुमार किए जाते हैं। अब ये दोनों दो बेटों, तैमूर और जेह के पेरेंटस बन चुके हैं।
Image credits: instagram
Hindi
करीना और सैफ की लड़ाई
करीना और सैफ के बीच यूं तो कभी मनमुटाव या विवाद की खबरें सामने नहीं आई हैं। लेकिन उनके बीच अक्सर एक-दो मुद्दे पर बहस होती है।
Image credits: our own
Hindi
एसी की कूलिंग पर होती है सैफ करीना की लड़ाई
करीना ने एक इंटरव्यू में बताया है कि दोनों बेडरूम में एसी के टेम्परेचर को लेकर झगड़ते हैं।
Image credits: @Kareena Kapoor Khan instagram
Hindi
सैफ को लगती है ज्यादा गर्मी
करीना ने बताया कि सैफ अक्सर 16 डिग्री का टेम्परेचर फिक्स करना चाहते हैं, वहीं इस टेम्परेचर पर करीना को ठंड लगने लगती है।
Image credits: instagram
Hindi
AC टेम्परेचर पर होती है लड़ाई
करीना बेडरूम में 20 डिग्री सेल्सियस की टेम्परेचर रखना चाहती हैं। दोनों अक्सर इस बात पर खूब झगड़ते हैं। आखिरकार 19 डिग्री पर कॉम्प्रोमाइज होता है।
Image credits: Social Media
Hindi
बहुत कम साथ में डिनर कर पाते हैं सैफीना
करीना ने झगड़े की एक औऱ वजह शूटिंग शेड्यूल को बताया है। दरअसल जब सैफ सोते रहते हैं तो करीना शूटिंग के लिए निकल जाती हैं। जब सैफ आते हैं तो करीना सो चुकी होती हैं।