Hindi

लोलो, Abhishek Bachchan की मोहब्बत की 2 विलेन, इस वजह से टूटी सगाई !

Hindi

करिश्मा कपूर का बर्थडे

बॉलीवुड में लोलो के नाम से मशहूर करिश्मा कपूर बॉलीवुड के सीनियर एक्टर रणधीर कपूर और एक्ट्रेस बबीता कपूर की बेटी हैं, 25 जून को वे अपना 50 वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रही हैं।

Image credits: face book
Hindi

करिश्मा - अभिषेक का रिलेशन

करिश्मा कपूर और अभिषेक बच्चन काफी वक्त तक रिलेशन में थे, शुरुआत में  दोनों के घर वाले भी इसके लिए राजी थे।

Image credits: face book
Hindi

करिश्मा- अभिषेक के बीच श्वेता बच्चन की शादी के दौरान बढ़ी नजदीकियां ।

Image credits: face book
Hindi

अभिषेक और करिश्मा की एंगेजमेंट

कथित तौर पर एक निजी समारोह में अमिताभ बच्चन ने क्लोज़ फ्रेंड और रिश्तेदारों के बीच अपने जन्मदिन के मौके पर अभिषेक और करिश्मा की सगाई का ऐलान भी कर दिया था।

Image credits: face book
Hindi

अभिषेक-करिश्मा की शादी होने वाली थी, लेकिन इसमें दो लेडीज विलेन बन गईं

Image credits: face book
Hindi

जया बच्चन की शर्त पर कपूर फैमिली का इंकार

दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक जया बच्चन ने शादी के लिए शर्त रख दी थीं कि करिश्मा ऑफ्टर मैरिज फिल्में नहीं करेंगी। ये बात कपूर फैमिली को रास नहीं आई ।

Image credits: face book
Hindi

अमिताभ बच्चन पर था करोड़ों का कर्ज

टाइम्स नाऊ की एक खबर में ये भी जिक्र किया गया था कि अमिताभ बच्चन की माली हालत उस समय ठीक नहीं चल रही थी, वे कर्जे में थे, इस बात की चिंता कपूर फैमिली में थी।

Image credits: face book
Hindi

बबीता कपूर ने भी फंसाया पेंच

वही करिश्मा की मां बबीता चाहती थीं कि अभिषेक की फाइनेंसली पोजीशन को ओपन किया जाए।

Image credits: face book
Hindi

अभिषेक से टूटा रिश्ता, संजय कपूर से की शादी

करिश्मा कपूर ने बाद में बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी की लेकिन ये रिश्ता लंबा नहीं चल सका। दोनों ने डिवोर्स ले लिया है। करिश्मा अब अपनी बेटी की सिंगल पेरेंट हैं।

Image credits: face book

क्या है 58 के Salman Khan के सिंगल होने का राज, चौंका देगा बड़ा खुलासा

दोस्त की बीवी से की आशिकी, मिलना-जुलना इतना बढ़ा हो गई प्रेग्नेंट

कौन है यह खूंखार विलेन, जो शराब बेचकर हर साल कमाता है 200 करोड़ रुपए?

सोनाक्षी-जहीर की शादी में नहीं शामिल हुए यह STAR, छठा नाम करेगा हैरान