डैनी डेन्जोंगपा बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर, खासकर खलनायकों में शामिल हैं। वे 50 साल से फिल्मों में काम कर रहे हैं और दर्शकों का दिल जीतते आ रहे हैं।
डैनी डेन्जोंगपा एक्टर होने के साथ-साथ सफल बिजनेसमैन भी हैं। वे भारत के तीसरे सबसे बड़े बियर ब्रांडयुकसोम ब्रुअरीज (Yuksom Breweries) के मालिक हैं।
डैनी डेन्जोंगपा ने 1987 में सिक्किम में युकसोम ब्रुअरीज लिमिटेड स्थापना की थी और 37 साल से वे इस ब्रांड को चला रहे हैं, जो आज देश का तीसरा सबसे बड़ा बियर ब्रांड बन चुका है।
डैनी ने सिक्किम के बाद 2005 में ओडिशा में डेजोंग ब्रुअरीज की स्थापना की और शराब निर्माण के कार्य को बढ़ावा दिया। 4 साल बाद उन्होंने असम में राइनो एजेंसीज का अधिग्रहण किया।
डैनी डेन्जोंगपा की तीनों ब्रुअरीज की कुल उत्पादन क्षमता 6.8 लाख हेक्टोलिटर है, जिसके चलते यह भारत की सबसे बड़ी बियर कंपनियों में अपनी जगह बनाती है।
डैनी डेन्जोंगपा की कंपनी के सबसे पॉपुलर ब्रांड्स की बात करें तो ये डैन्सबर्ग और ही-मैन 9000 हैं। डैनी की ब्रुअरीज पूर्वोत्तर क्षेत्र की अर्थव्यवस्था में 100 करोड़ का योगदान देती है।
रिपोर्ट्स की मानें तो डैनी डेन्जोंगपा के बियर ब्रांड का सालाना टर्नओवर लगभग 200 करोड़ रुपए होता है। उनकी कंपनी तकरीबन 250 लोगों को रोजगार देती है।
डैनी डेन्जोंगपा को पिछली बार राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म 'ऊंचाई' में देखा गया थ, जिसमें अमिताभ बच्चन की मुख्य भूमिका थी। फिलहाल उनके पास कोई फिल्म नहीं है।