कौन है यह खूंखार विलेन, जो शराब बेचकर हर साल कमाता है 200 करोड़ रुपए?
Bollywood Jun 24 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Facebook
Hindi
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर डैनी डेन्जोंगपा
डैनी डेन्जोंगपा बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर, खासकर खलनायकों में शामिल हैं। वे 50 साल से फिल्मों में काम कर रहे हैं और दर्शकों का दिल जीतते आ रहे हैं।
Image credits: Facebook
Hindi
सफल बिजनेसमैन भी हैं डैनी डेन्जोंगपा
डैनी डेन्जोंगपा एक्टर होने के साथ-साथ सफल बिजनेसमैन भी हैं। वे भारत के तीसरे सबसे बड़े बियर ब्रांडयुकसोम ब्रुअरीज (Yuksom Breweries) के मालिक हैं।
Image credits: Facebook
Hindi
डैनी डेन्जोंगपा 37 साल से चला रहा बियर ब्रांड
डैनी डेन्जोंगपा ने 1987 में सिक्किम में युकसोम ब्रुअरीज लिमिटेड स्थापना की थी और 37 साल से वे इस ब्रांड को चला रहे हैं, जो आज देश का तीसरा सबसे बड़ा बियर ब्रांड बन चुका है।
Image credits: Facebook
Hindi
तीन राज्यों में फैला डैनी डेन्जोंगपा का कारोबार
डैनी ने सिक्किम के बाद 2005 में ओडिशा में डेजोंग ब्रुअरीज की स्थापना की और शराब निर्माण के कार्य को बढ़ावा दिया। 4 साल बाद उन्होंने असम में राइनो एजेंसीज का अधिग्रहण किया।
Image credits: Facebook
Hindi
कितना उत्पादन करती हैं डैनी डेन्जोंगपा की ब्रुअरीज
डैनी डेन्जोंगपा की तीनों ब्रुअरीज की कुल उत्पादन क्षमता 6.8 लाख हेक्टोलिटर है, जिसके चलते यह भारत की सबसे बड़ी बियर कंपनियों में अपनी जगह बनाती है।
Image credits: Facebook
Hindi
डैनी डेन्जोंगपा की कंपनी के सबसे पॉपुलर ब्रांड
डैनी डेन्जोंगपा की कंपनी के सबसे पॉपुलर ब्रांड्स की बात करें तो ये डैन्सबर्ग और ही-मैन 9000 हैं। डैनी की ब्रुअरीज पूर्वोत्तर क्षेत्र की अर्थव्यवस्था में 100 करोड़ का योगदान देती है।
Image credits: Facebook
Hindi
शराब बेचकर सालाना कितनी कमाई करते हैं डैनी डेन्जोंगपा
रिपोर्ट्स की मानें तो डैनी डेन्जोंगपा के बियर ब्रांड का सालाना टर्नओवर लगभग 200 करोड़ रुपए होता है। उनकी कंपनी तकरीबन 250 लोगों को रोजगार देती है।
Image credits: Facebook
Hindi
डैनी डेन्जोंगपा की पिछली फिल्म
डैनी डेन्जोंगपा को पिछली बार राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म 'ऊंचाई' में देखा गया थ, जिसमें अमिताभ बच्चन की मुख्य भूमिका थी। फिलहाल उनके पास कोई फिल्म नहीं है।