Sunny Deol की आ रहीं दनादन फिल्में, Border 2 की स्टोरी प्लॉट हुआ लीक !
Bollywood Jun 24 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:instagram
Hindi
गदर 2 की बंपर सक्सेस ने सनी की फिल्मों की सीक्वल की लाइन लगा दी है।
Image credits: instagram
Hindi
बॉर्डर 2 की बड़ी अपडेट
सनी देओल की 27 साल पहले रिलीज़ हुई बॉर्डर के सीक्वल की ज़ोरशोर से तैयारी शुरू हो गई है। अब बॉर्डर 2 की बड़ी अपडेट सामने आई है।
Image credits: Social Media
Hindi
भारत- पाक वॉर पर बेस्ड थी बॉर्डर
साल 1997 में रिलीज़ हुई मल्टी स्टारर बॉर्डर मूवी साल 1971 में हुए भारत- पाकिस्तान के युध्द पर बेस्ड थी ।
Image credits: Social Media
Hindi
जेपी दत्ता ने बताई बॉर्डर की कहानी
वहीं अब बॉर्डर 2 का स्टोरी प्लॉट भी लीक हो गया है, इसे और किसी ने नहीं बल्कि फिल्म मेकर जेपी दत्ता ने खुद अपनी ज़ुबानी बयां किया है।
Image credits: Social Media
Hindi
बॉर्डर 2 भी बेस्ड होगी 1971 के युध्द पर
जेपी दत्ता ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया है कि बॉर्डर 2 में भी साल 1971 की भारत-पाकिस्तान जंग को पिक्चराइज किया जाएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
नई पोस्ट की लड़ाई पर बेस्ड होगी बॉर्डर 2 की स्टोरी
बॉर्डर 2 में अब एक नई पोस्ट पर लड़ी गई लड़ाई को फिल्म में दिखाया जाएगा । जेपी दत्ता ने कहा हम अपने सैनिकों का सम्मान करते हैं। ये मूवी में भी नज़र आएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
गदर 3
गदर 2 की सक्सेस के बाद अनिल शर्मा और सनी देओल गदर 3 के लिए एकदम कमिट नज़र आ रहे हैं। इसकी किसी भी वक्त ऑफीशियल इंफर्मेशन शेयर की जा सकती है।
Image credits: Social Media
Hindi
सन ऑफ सरदार 2
अजय देवगन की हिट मूवी सन ऑफ सरदार के सीक्वल में सनी देओल को भी कास्ट किया जा सकता है। फैंस को ऑफिशियल कन्फर्मेशन का इंतज़ार है।
Image credits: @Sunny Deol instagram
Hindi
अपने 2
धर्मेंद्र, सनी और बॉबी देओल की होम प्रोडक्शन की मूवी अपने 2 पर भी काम जारी होने की बातें कहीं जा रही हैं। अब देखना होगा इसकी शूटिंग कबसे शुरू होती है।
Image credits: instagram
Hindi
सूर्या
मलयालम मूवी सूर्या का हिंदी रीमेक की शूटिंग शुरू हो चुकी है। इसमें सनी देओल लीड हीरो होंगे।
Image credits: instagram
Hindi
लाहौर 1947
आमिर खान प्रोडक्शन की मेगा बजट मूवी में सनी देओल का लीड रोल है। इसे राज कुमार संतोणी डायरेक्ट कर रहे हैं।