Chandu Champion का BO पर कोहराम, KA की 5 बंपर कमाई करने वाली मूवी
Bollywood Jun 24 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:instagram
Hindi
चंदू चैंपियन कर रही ताबड़तोड़ कमाई
कार्तिक आर्यन ( Kartik Aaryan ) की चंदू चैंपियन ( Chandu Champion ) ना केवल कमाई कर रही है, बल्कि खूब तारीफें भी बटोर रही है।
Image credits: instagram
Hindi
कबीर खान का ज़बरदस्त डायरेक्शन
कबीर खान के डायरेक्शन में बनी चंदू चैंपियन को भारत में 3200 स्क्रीन और विदेशों में 1300 स्क्रीन में प्रदर्शित किया गया था।
Image credits: instagram
Hindi
कार्तिक ने मुरलीकांत पेटकर की लाइफ को उतारा पर्दे पर
चंदू चैंपियन फ्रीस्टाइल तैराकी में भारत के पहले पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता मुरलीकांत पेटकर की लाइफ पर आधारित है।
Image credits: instagram
Hindi
कार्तिक के करियर की सबसे बड़ूी मूवी
चंदू चैंपियन अब 50 करोड़ की कमाई की तरफ बढ़ रही है। बतौर एक्टर कार्तिक आर्यन के लिए ये फिल्म गेम चेंजर साबित हो रही है।
Image credits: instagram
Hindi
चंचू चैंपियन बनी कार्तिक आर्यन को अगली हिट मूवी
कार्तिक आर्यन के करियर पर निगाह डालें तो उनकी पांच फिल्मों ने उन्हें स्टारडम दिलाया है ।
Image credits: instagram
Hindi
Bhool Bhulaiyaa 2
भूल भुलैया 2 कार्तिक आर्यन की सबसे बड़ी बॉक्स ऑफिस ओपनर साबित हुई थी । इसने दुनिया भर में 220 करोड़ से अधिक का कलेक्शन किया।
Image credits: Facebook
Hindi
Satyaprem Ki Katha
सत्यप्रेम की कथा 29 जून 2023 को रिलीज़ हुई थी । इसने दुनिया भर में 117.77 करोड़ का कारोबार किया था । कियारा आडवाणी और कार्तिक की जोड़ी खूब पसंद की गई थी।
Image credits: Our own
Hindi
Sonu Ke Titu Ki Sweety
सोनू के टीटू की स्वीटी ने पहली बार कार्तिक को 100 करोड़ के क्लब में पहुंचाया था । कार्तिक आर्यन की मूवी ने 108 करोड़ की कमाई की थी।
Image credits: instagram
Hindi
Luka Chuppi
लक्ष्मण उटेकर द्वारा निर्देशित इस मूवी में कार्तिक के साथ कृति सेनन और पंकज त्रिपाठी भी थे । इस मूवी ने 128.8 करोड़ की कमाई की थी।
Image credits: Facebook
Hindi
Pyaar Ka Punchnama 2
लव रंजन द्वारा निर्देशित प्यार का पंचनामाा फ्रेंचाइजी ने कार्तिक स्टार बनाने में अहम भूमिका निभाई है। 22 करोड़ के बजट में बनी इस मूवी ने 88 करोड़ कमाए थे ।