Hindi

इन 7 STARS को डेट कर चुकी हैं Kriti Sanon, अब 9 साल छोटे पर आया दिल

Hindi

टाइगर श्रॉफ

कृति सेनन और टाइगर श्रॉफ ने फिल्म 'हीरोपंती' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस दौरान दोनों की नजदीकियां काफी बढ़ गई थीं, लेकिन यह रिश्ता लंबा नहीं चला।

Image credits: Social Media
Hindi

कार्तिक आर्यन

कृति सेनन का दिल कार्तिक आर्यन पर भी आया था। हालांकि, उन्होंने इस पर कभी चुप्पी नहीं तोड़ी।

Image credits: Social Media
Hindi

प्रभास

कृति सेनन का नाम प्रभास से भी जुड़ चुका है। कहा जाता है कि फिल्म 'आदिपुरुष' के दौरान वो काफी करीब आ गए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

सुशांत सिंह राजपूत

कृति सेनन दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को फिल्म 'राब्ता' की शूटिंग के दौरान डेट कर चुकी हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

आदित्य रॉय कपूर

आदित्य रॉय कपूर का नाम कृति सेनन के साथ जुड़ चुका है। हालांकि, दोनों इस बारे में कभी बात नहीं की।

Image credits: Social Media
Hindi

कबीर बहिया

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कृति सेनन इन दिनों बिजनेसमैन कबीर बहिया को डेट कर रही हैं और जल्द ही उनसे शादी करने वाली हैं।

Image credits: Social Media

Baby John के लिए STARS ने वसूली इतनी FEES, जानें किसे मिले सबसे ज्यादा

एकता कपूर के पापा ने की दोबारा शादी, वरमाला के बाद जमकर नाचे जितेंद्र

क्या आपने देखी 2024 की 8 धांसू मूवीज, नया साल आने से पहले झटपट निपटाएं

15 दिन तक एक घर में शूट हुई वो हॉरर मूवी, सस्पेंस ऐसा कि घूम जाए माथा!