Tiger 3 ने रिलीज के पहले की ताबड़तोड़ कमाई, बना सकती है यह रिकॉर्ड
Bollywood Nov 10 2023
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
'टाइगर 3' की शुरू हुई एडवांस बुकिंग
सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म 'टाइगर 3' 12 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है। ऐसे में इस फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है।
Image credits: Social Media
Hindi
इतनी हुई 'टाइगर 3' की एडवांस बुकिंग
'टाइगर 3' ने एडवांस बुकिंग के जरिए 12.43 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। ऐसे में कहा जा रहा है कि यह फिल्म नया रिकॉर्ड बनाकर भारत में सबसे बड़ी दिवाली ओपनर होगी।
Image credits: Social Media
Hindi
'टाइगर 3' के इतने बिके टिकट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 'टाइगर 3' ने अपनी रिलीज के पहले दिन के लिए 46 लाख 2 हजार 327 टिकट बेचे हैं। अभी रिलीज में 2 दिन बाकी है, तो इसकी संख्या बढ़ सकती है।
Image credits: Social Media
Hindi
तमिल-तेलुगु के बिके इतने टिकट
इसमें हिंदी 2डी के लिए 4,35,913 टिकट और तेलुगु 2डी के लिए 14,158 टिकट शामिल हैं। यह फिल्म तमिल में भी रिलीज होगी जिसके 1957 टिकट पहले ही बेचे जा चुके हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
दिवाली का मिलेगा मेकर्स को फायदा
अब इन आंकड़ों को देखने के बाद ट्रेड एनालिस्ट का कहना है कि 'टाइगर 3' रिलीज के पहले दिन 100 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है। 'टाइगर 3' को दिवाली की छुट्टी का काफी फायदा मिलेगा।
Image credits: Social Media
Hindi
मेकर्स ने दिया फैंस को सरप्राइज
मेकर्स ने 'टाइगर 3' की रिलीज से पहले फिल्म का रनटाइम बढ़ा दिया था। जहां पहले फिल्म का रनटाइम 2 घंटे, 33 मिनट, 38 सेकंड था, वहीं अब इसका रनटाइम 2 घंटे, 36 मिनट, 00 सेकंड हो गया है।
Image credits: Social Media
Hindi
2 बजे शुरू होगा 'टाइगर 3' का पहला शो
खास बात तो यह है कि 'टाइगर 3' के शो 24 घंटे थिएटर्स में चलेगें। यहां तक कि एक थिएटर में तो 'टाइगर 3' का पहला शो रात 2 बजे से शुरू हो जाएगा।