वो टॉप सिंगर जिसने 50K गाने गाए, इस वजह से की 4 बच्चों के पिता से शादी
Hindi

वो टॉप सिंगर जिसने 50K गाने गाए, इस वजह से की 4 बच्चों के पिता से शादी

कविता के 50 साल
Hindi

कविता के 50 साल

कविता कृष्णमूर्ति अब म्यूजिक और फिल्म इंडस्ट्री मे गोल्डन ईयर सेलीब्रेट कर रही हैं। 

Image credits: Getty
कविता का फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू
Hindi

कविता का फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू

कविता कृष्णमूर्ति ने अपना पहला गाना 1976 में फिल्म कादंबरी के लिए विलायत खान के डायरेक्शन में रिकॉर्ड किया था।

Image credits: Getty
सोनू निगम के साथ भी गाए गाने
Hindi

सोनू निगम के साथ भी गाए गाने

कविता कृष्णमूर्ति ने मोहम्मद रफी से लेकर सोनू निगम तक के साथ गाने गाए हैं। उन्होंन बप्पी लाहिड़ी, अनु मलिक और नदीम-श्रवण जैसे संगीतकारों के साथ कई सुपरहिट ट्रेक दिए हैं।

Image credits: social media
Hindi

मो. रफी के साथ भी की प्ले बैक सिंगिंग

कविता ने उस्ताद विलायत खान, लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल, सचिन देव बर्मन, लता मंगेशकर, मोहम्मद रफी, किशोर कुमार और आरडी बर्मन जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ संगत की है।

Image credits: Getty
Hindi

दर्जनों भाषाओं के गाने गाए

हिंदी, भोजपुरी, तेलुगु, उड़िया, मराठी, बंगाली, कन्नड़, गुजराती, नेपाली, राजस्थानी, अंग्रेजी, उर्दू, तमिल, मलयालम, असमिया, कोंकणी और पंजाबी गाने गाए हैं। 

Image credits: Getty
Hindi

50 सालों से सिंगिंग फील्ड में दे रही सेवाएं

कविता कृष्णमूर्ति ने  सहित 45 से ज्यादा लैंग्वेज में 50,000 गाने रिकॉर्ड किए हैं।

Image credits: Getty
Hindi

सिंगल ही रहना चाहती थीं कविता कृष्णमूर्ति

कविता कृष्णमूर्ति ने 11 नवंबर 1999 को फेमस वायलिन वादक और म्यूजिक डायरेक्टर एल सुब्रमण्यम से शादी की। इससे पहले उन्होंने शादी के बारे में कभी नहीं सोचा था ।

Image credits: Getty
Hindi

श्री सत्य साईं ने कर दी थी भविष्यवाणी

श्री सत्य साईं बाबा ने एक बार कविता से कहा था, "तुम अपने संगीत के जरिए ही किसी से मिलोगी, और तुम शादी करोगी। इसमें कोई संदेह नहीं है।

Image credits: Getty
Hindi

कविता ने संभाला सुब्रमण्यम के बच्चों को

कविता और सुब्रमण्यम ने को म्यूजिक ही करीब लाया। सुब्रमण्यम चार बच्चे थे, उनकी पत्नी की मौत हो चुकी थी। वहीं उनके टूर पर जाने पर कविता बच्चों की देखरेख करती थीं।

Image credits: Getty
Hindi

कविता की बच्चों के साथ हो गई बॉन्डिंग

बच्चों के साथ क्लोज रिलेशन हो जाने के बाद आखिरकार कविता कृष्णमूर्ति ने एल सुब्रमण्यम से शादी करने का फैसला किया था।

Image credits: Getty

नीलम के ससुराल में कौन-कौन हैं? जानें प्रियंका चोपड़ा की फैमिली डिटेल

वो पाकिस्तानी एक्ट्रेस जिसका लीक हुआ MMS,ऐसी PICS से मचा चुकी कोहराम

देखें Priyanka Chopra की भाभी नीलम की No Make Up Look फोटोज

वो हीरोइन जिसने 16 की उम्र में बेची चाय,अब आलीशान घर,इतने CR की मालकिन