कविता कृष्णमूर्ति अब म्यूजिक और फिल्म इंडस्ट्री मे गोल्डन ईयर सेलीब्रेट कर रही हैं।
कविता कृष्णमूर्ति ने अपना पहला गाना 1976 में फिल्म कादंबरी के लिए विलायत खान के डायरेक्शन में रिकॉर्ड किया था।
कविता कृष्णमूर्ति ने मोहम्मद रफी से लेकर सोनू निगम तक के साथ गाने गाए हैं। उन्होंन बप्पी लाहिड़ी, अनु मलिक और नदीम-श्रवण जैसे संगीतकारों के साथ कई सुपरहिट ट्रेक दिए हैं।
कविता ने उस्ताद विलायत खान, लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल, सचिन देव बर्मन, लता मंगेशकर, मोहम्मद रफी, किशोर कुमार और आरडी बर्मन जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ संगत की है।
हिंदी, भोजपुरी, तेलुगु, उड़िया, मराठी, बंगाली, कन्नड़, गुजराती, नेपाली, राजस्थानी, अंग्रेजी, उर्दू, तमिल, मलयालम, असमिया, कोंकणी और पंजाबी गाने गाए हैं।
कविता कृष्णमूर्ति ने सहित 45 से ज्यादा लैंग्वेज में 50,000 गाने रिकॉर्ड किए हैं।
कविता कृष्णमूर्ति ने 11 नवंबर 1999 को फेमस वायलिन वादक और म्यूजिक डायरेक्टर एल सुब्रमण्यम से शादी की। इससे पहले उन्होंने शादी के बारे में कभी नहीं सोचा था ।
श्री सत्य साईं बाबा ने एक बार कविता से कहा था, "तुम अपने संगीत के जरिए ही किसी से मिलोगी, और तुम शादी करोगी। इसमें कोई संदेह नहीं है।
कविता और सुब्रमण्यम ने को म्यूजिक ही करीब लाया। सुब्रमण्यम चार बच्चे थे, उनकी पत्नी की मौत हो चुकी थी। वहीं उनके टूर पर जाने पर कविता बच्चों की देखरेख करती थीं।
बच्चों के साथ क्लोज रिलेशन हो जाने के बाद आखिरकार कविता कृष्णमूर्ति ने एल सुब्रमण्यम से शादी करने का फैसला किया था।