वो हीरोइन जिसने 16 की उम्र में बेची चाय,अब आलीशान घर,इतने CR की मालकिन
Bollywood Feb 06 2025
Author: Rupesh Sahu Image Credits:social media
Hindi
नोरा फतेही का जन्मदिन
नोरा फतेही 6 फरवरी को 33 वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रही हैं। वे तेलुगु और मलयालम फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। हिंदी मूवी रोर: टाइगर्स ऑफ द सुंदरबन्स से अपनी शुरुआत की थी।
Image credits: instagram
Hindi
मोरक्कन मूल की हैं नोरा फतेही
नोरा यूं तो जन्म से कनाडाई हैं और Moroccan descent की हैं। लेकिन अब वह खुद को दिल से भारतीय कहती हैं।
Image credits: social media
Hindi
नोरा के आयटम नंबर ने लगाई आग
नोरा ने स्ट्रीट डांसर 3डी, भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया, मडगांव एक्सप्रेस, भारत और क्रैक जैसी फिल्मों में अपने डांस का हुनर दिखाया है।
Image credits: INSTAGRAM
Hindi
वेट्रेस का काम करती थी नोरा फतेही
नोरा फ़तेही के मुताबिक वे जब 16 साल की थीं तो वेट्रेस का काम करती थीं। वे कॉफ़ी शॉप में लोगों चाय सर्व करती थीं। उन्होंने सेल्स एक्ज़ीक्यूटिव का काम भी किया है ।
Image credits: instagram
Hindi
छोटी नौकरी से चलाया घर
नोरा ने कॉल सेंटर में टेलीकॉलर और लॉटरी बेचने तक काम कर चुकी हैं। वे जब भारत आईं तो उनकी पॉकेट में महज पांच हजार रुपए थे।
Image credits: instagram
Hindi
अब एक डांस की कीमत करोड़ों में
नोरा फतेही केवल पांच मिनट के स्क्रीन टाइम के लिए 2 करोड़ की फीस वसूलती हैं। ब्रांड प्रमोशन के लिए ये सेलेब्रिटी 5 लाख रुपये चार्ज करती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
मुंबई-कनाड़ा में आलीशान घर
नोरा फतेही के पास मुंबई में 10 करोड़ की कीमत का लग्जरी घर है। रिपोर्टस के मुताबिक कनाडा में उनके पास शानदार फ्लैट भी है।
Image credits: instagram
Hindi
अब खुद की वैनिटी वैन में चलती हैं नोरा फतेही
नोरा फतेही अपनी 5 करोड़ रुपये की वैनिटी वैन में ही तैयार होती हैं। किसी भी शूटिंग में उनके साथ ये वैनिटी वैन मौजूद रहती है। उनके पास हैंडबैग का भी कलेक्शन है।
Image credits: Instagram
Hindi
नोरा फतेही के पास हैं ये महंगी कार
नोरा के पास BMW 5 सीरीज (65 लाख), मर्सिडीज-बेंज GLA 200D ( 32.33 लाख), होंडा सिटी ( 12 लाख रुपये) जैसी कारें हैं।
Image credits: social media
Hindi
नोरा फतेही की कुल संपत्ति
प्रभात खबर की एक रिपोर्ट के मुताबिक नोरा फतेही की नेट वर्थ 40 से 41 करोड़ रुपए है।