प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में हाल ही में एक ऐसी एक्ट्रेस ने शिरकत की, जो बॉलीवुड में बुरी तरह फ्लॉप रही है। उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
हम जिस हीरोइन की बात कर रहे हैं, वे हैं तनिषा मुखर्जी, जो सुपरस्टार अजय देवगन की साली और काजोल की बहन हैं। वे भगवा रंग की साड़ी पहनकर संगम में डुबकी लगाती नज़र आईं।
महाकुंभ से तनिषा मुखर्जी वायरल तस्वीरें देख कई लोग उनकी सराहना कर रहे हैं तो कई लोग उन्हें ट्रोल करते हुए उनके मजे भी ले रहे हैं। मसलन एक यूजर ने लिखा, "ये कौन है बे?"
एक यूजर ने तनिषा की तस्वीरों पर रिएक्ट करते हुए लिखा है, "चलो कुछ तो अच्छा काम किया आपने लाइफ में।" एक यूजर ने लिखा, "कौन है ये।" एक यूजर का कमेंट है, "इसका पाप भी धुल गया।"
तनिषा ने 'पॉपकॉर्न खाओ मस्त हो जाओ', 'टैंगो चार्ली', 'नील एंड निक्की' और 'बी केयरफुल' जैसी फिल्मों में काम किया है और सेमी हिट ‘सरकार’ को छोड़ उनकी हर फिल्म फ्लॉप और डिजास्टर रही।