15 फ़िल्में, 12 फ्लॉप, 5 साल से बॉक्स ऑफिस पर ऐसा है अक्षय कुमार का हाल
Bollywood Jul 23 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
आ गई अक्षय कुमार की फिल्म 'खेल खेल में' की रिलीज डेट
अक्षय कुमार की अगली फिल्म 'खेल खेल में' में 15 अगस्त को रिलीज होगी। लगातार फ्लॉप फिल्मों का सामना कर रहे अक्षय कुमार को हर बार की तरह इस बार भी इस फिल्म से बड़ी उम्मीद है।
Image credits: Social Media
Hindi
5 साल में अक्षय कुमार की 15 फ़िल्में रिलीज हुईं
5 साल में अक्षय 15 फिल्मों में दिख चुके हैं। इनमें बड़े पर्दे पर अपने दम पर उन्होंने सिर्फ एक ब्लॉकबस्टर दी, जबकि एक हिट OTT पर दी और एक ब्लॉकबस्टर में उनका एक्सटेंडेड कैमियो था।
Image credits: Social Media
Hindi
2020 और 2021 के बीच अक्षय की 3 फ़िल्में फ्लॉप हुईं
अक्षय कुमार ने 2020 में 'लक्ष्मी' में काम किया, जो फ्लॉप हुई। 2021 में उन्हें ब्लॉकबस्टर 'सूर्यवंशी' के अलावा डिजास्टर 'बेल बॉटम' और 'अतरंगी रे' में भी देखा गया था।
Image credits: Social Media
Hindi
2022 में अक्षय कुमार 5 फ्लॉप और डिजास्टर फिल्मों में दिखे
2022 में अक्षय डिजास्टर 'बच्चन पांडे', 'सम्राट पृथ्वीराज', 'रक्षा बंधन' और 'एन एक्शन हीरो' (कैमियो) के अलावा एवरेज 'राम सेतु' में नज़र आए। सिर्फ OTT पर आई उनकी 'कठपुतली' हिट रही।
Image credits: Social Media
Hindi
2023 में अक्षय कुमार की दो फ़िल्में फ्लॉप रहीं
2023 में अक्षय कुमार की दो फ़िल्में 'सेल्फी' और 'मिशन रानीगंज' फ्लॉप साबित हुईं। हालांकि, राहत यह रही कि उनकी एक्सटेंडेड कैमियो वाली 'OMG 2' इस साल सुपरहिट रही।
Image credits: Social Media
Hindi
2024 में अक्षय कुमार ने अब तक दो डिजास्टर दीं
अक्षय कुमार 2024 में अब तक दो फिल्मों 'बड़े मियां छोटे मियां' और 'सरफिरा' में नज़र आ चुके हैं। यह बात अलग है कि ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुईं।
Image credits: Social Media
Hindi
2024 में अक्षय कुमार तीन और फिल्मों में दिखेंगे
अक्षय 2024 में तीन और फिल्मों में दिखेंगे। वे 'खेल खेल में' के अलावा 'स्काई फोर्स' में दिखेंगे, जो प्रोडक्शन स्टेज में है। अजय देवगन स्टारर 'सिंघम अगेन' में उनका कैमियो है।