Hindi

एक चूकऔर चली जाती Khushalii Kumar की जान ! Starfish के लिए उठाया रिस्क

Hindi

खुशाली कुमार ने सीखी स्कूबा डाइविंग

Khushalii Kumar अपनी अपकमिंग मूवी Starfish के लिए बेहद एक्साइटेड हैं। एक्ट्रेस ने स्टारफिश के लिए जान की परवाह ना करते हुए गहरे समंदर में स्कूबा डाइविंग की है।

Image credits: Khushalii Kumar instagram
Hindi

खुशाली के लिए बेहद कठिन हालात

खुशाली ने बताया कि इस तरह की स्विमिंग उनके लिए कठिन थी, हालांकि उन्होंने इसे करने का ठान लिया था।

Image credits: Khushalii Kumar instagram
Hindi

बेहद कम टेम्पेरचर में समुद्र में उतरीं खुशाली

खुशाली जहां शूटिंग कर रहीं थी, वहां टेम्परेचर बहुत कम था, ऐसे में समंदर का गहरे पानी में जाना बेहद खतरनाक था।

Image credits: Khushalii Kumar instagram
Hindi

खुशाली कुमार ने ली स्पेशल ट्रेनिंग

खुशाली को समंदर में तैराकी का कोई एक्सपीरिएंस नहीं था । इसके बाद उन्होंने इसकी प्रोफेशनल ट्रेनिंग भी ली थी ।

Image credits: Khushalii Kumar instagram
Hindi

खुशाली ने गहर समंदर में की स्कूबा डाइविंग

स्टारफिश के एक सीन के लिए खुशाली को कूल टेम्परेचर में लगभग 16 मीटर गहराई तक गोता लगाना पड़ा था। इसके लिए किसी डुप्लीकेट की मदद लेने के बिना उन्होंने खुद ही सीन फिल्माया था ।

Image credits: Khushalii Kumar instagram
Hindi

स्टारफिश की रिलीज़ डेट

फिल्म का प्रोडक्शन भूषण कुमार और कृष्ण कुमार की टी-सीरीज़ और ऑलमाइटी मोशन पिक्चर ने किया है। स्टारफिश 24 नवंबर को रिलीज होगी।

Image credits: Khushalii Kumar instagram

सलमान खान की 'टाइगर 3' पर चली CBFC की कैंची! जानिए क्या-क्या काट दिया?

शाहरुख़ खान की वो 5 फ़िल्में, जो कभी रिलीज नहीं हो पाईं

क्या तेलुगु एक्टर से शादी करने जा रही मृणाल ठाकुर?

2023 की सबसे बड़ी डिजास्टर फिल्म Tejas, कंगना रनोट की लगातार 5वीं FLOP