खुशाली कुमार बॉलीवुड की यंग जनरेशन की एक्ट्रेस हैं । वे ए ग्रेड एक्ट्रेसेस में शुमार नहीं की जाती हैं। बवाजूद उनकी गिनती रईस डीवा में की जाती हैं।
Image credits: Khushali Kumar instagram
Hindi
खुशाली कुमार ने वीडियो एक्टिंग से की शुरुआत
खुशाली कुमार ने अपने करियर की शुरुआत 2015 में कुछ म्यूजिक वीडियो में एक्टिंग के साथ की थी । 2019 में वे शॉर्ट मूवी जीना मुश्किल है यार में दिखाई दीं थीं ।
Image credits: Khushali Kumar instagram
Hindi
खुशाली की डेब्यू मूवी
खुशाली ने साल 2022 में थ्रिलर मूवी धोखा के साथ अपनी शुरुआत की थी । इसमें आर माधवन और अपारशक्ति खुराना भी थे, ये मूवी फ्लॉप हो गई थी । इसने केवल 3 करोड़ रुपये कमाए थे ।
Image credits: Khushali Kumar instagram
Hindi
खुशाली कुमार ने स्टारफिश के लिए तैयारी
खुशाली कुमार, अपकमिंग मूवी फिल्म स्टारफिश में नजर आएंगी। जिसमें वह एक गहरे समुद्र में गोताखोर की भूमिका निभा रही हैं।
Image credits: Khushalii Kumar instagram
Hindi
खुशाली कुमार की अवेटेड मूवी जल्द होगी रिलीज़
स्टारफिश मूवी इस महीने के अंत में सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। एक्ट्रेस की दो और फिल्में डेढ़ बीघा जमीन और घुड़चड़ी भी जल्द रिलीज हो रहीं हैं।
Image credits: Khushali Kumar instagram
Hindi
खुशाली कुमार की नेटवर्थ
किसी भी फिल्म के हिट हुए बिना खुशाली कुमार की नेटवर्थ 85 से 90 करोड़ रुपए बताई जाती है। वे रईसी में किसी भी टॉप एक्ट्रेस को टक्कर देती दिखती हैं।
Image credits: Khushali Kumar instagram
Hindi
खुशाली कुमार की लाइफ स्टाइल करती है सरप्राइज
खुशाली कुमार भले ही फिल्मों से ज्यादा कमाई नहीं करती हैं। लेकिन उनकी नेटवर्थ किसी को भी चौंका सकती हैं।
Image credits: Khushali Kumar instagram
Hindi
गुलशन कुमार की विरासत संभाल रहीं खुशाली
दरअसल खुशाली कुमार, दिवंगत गुलशन कुमार की बेटी हैं। वे टीसीरीज के मालिक थे, जिनकी अकूत संपत्ति बेटे- बेटियों को इतनी रईस बनाती है।