100 करोड़ का घर, 13 लाख का पर्स स्विट्जरलैंड में भी इस हीरोइन का बंगला
Bollywood Nov 23 2023
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social media
Hindi
करीना जीती हैं लग्जरी लाइफ
बॉलीवुड की बेबो यानी करीना कपूर खान अपने करियर के अलावा अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए भी खूब जानी जाती हैं।
Image credits: Social media
Hindi
मुंबई के बांद्रा में रहती हैं करीना
करीना कपूर खान मुंबई में अपने पति सैफ अली खान और अपने दोनों बच्चों तैमूर और जेह के साथ मुंबई के बांद्रा के 4 मंजिला अपार्टमेंट में रहती हैं।
Image credits: Social media
Hindi
इतनी है करीना के घर की कीमत
जीक्यू इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, करीना के इस घर की कीमत 103 करोड़ से अधिक है। सैफ के साथ-साथ करीना को पढ़ने का भी शौक है।
Image credits: Social media
Hindi
पटौदी पैलेस की मालकिन हैं करीना
इसलिए घर में एक कोना किताबों के लिए भी बनाया गया है। यहां दुनिया भर की चुनिंदा किताबें रखी गई हैं। वहीं कपल हरियाणा के पटौदी पैलेस का भी मालिक है।
Image credits: Social media
Hindi
स्विट्जरलैंड में भी है करीना का घर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीना कपूर खान के पास स्विट्जरलैंड के गस्टाड में एक हॉलिडे होम भी है, जिसकी कीमत 33 करोड़ रुपए है।
Image credits: Social media
Hindi
करीना को है लग्जरी बैग्स का शौक
वहीं करीना कपूर खान को लग्जरी बैग्स का भी काफी शौक है। उनके कलेक्शन में हर्मेस बिर्किन का ब्लैक और ब्राउन भैग है, जिसकी कीमत कथित तौर पर 13 लाख रुपए है।
Image credits: Social media
Hindi
इतनी है करीना कपूर की नेटवर्थ
caknowledge की रिपोर्ट के अनुसार करीना कपूर की टोटल नेटवर्थ करीब 60 मिलियन डॉलर है, जो भारतीय रुपए के अनुसार 485-490 करोड़ रुपए के आस-पास बैठती है।