Hindi

बॉलीवुड स्टार्स की सबसे महंगी कारें, शाहरुख खान पड़ते हैं सब पर भारी

Hindi

शाहरुख़ खान की बुगाती वेरॉन

शाहरुख़ खान के पास सभी स्टार्स से महंगी कार बुगाती वेरॉन है, जिसकी भारत में कीमत करीब 14.23 करोड़ रुपए है।

Image credits: Instagram
Hindi

अक्षय कुमार की रोल्स रॉयस फैंटम

अक्षय कुमार रोल्स रॉयस फैंटम के मालिक है और इसकी कीमत 10.32 करोड़ रुपए से 12.04 करोड़ रुपए तक बताई जाती है।

Image credits: Instagram
Hindi

आमिर खान खान की मर्सिडीज बेंज मेबैच S600

आमिर खान के पास सुरक्षा अलार्म सिस्टम जैसे फीचर्स से लैस मर्सिडीज बेंज मेबैच S600 है, जो उन्हें करीब 10 करोड़ रुपए की पड़ी है।

Image credits: Instagram
Hindi

अजय देवगन की रोल्स रॉयस कलिनन

अजय देवगन रोल्स रॉयस कंपनी की कलिनन के मालिक हैं, जो उन्हें तकरीबन 7.80 करोड़ रुपए की पड़ी। इस कार को खरीदने वाले अजय देवगन पहले भारतीय हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ऋतिक रोशन रोल्स रॉयस घोस्ट

ऋतिक रोशन के पास रोल्स रॉयस घोस्ट सीरीज- II है। भारत में इस कार की कीमत लगभग 5.09 करोड़ रुपए से 5.32 करोड़ रुपए तक जाती है।

Image credits: Instagram
Hindi

अभिषेक बच्चन की बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी

अभिषेक बच्चन के पास बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी है।भारत में इसकी कीमत लगभग 3.65 करोड़ रुपए से 4.43 करोड़ रुपए तक बताई जाती है।

Image credits: Instagram
Hindi

जॉन अब्राहम की लैम्बोर्गिनी गैलार्डो

जॉन अब्राहम के गैरेज में लगभग 3.36 करोड़ रुपए से 3.97 करोड़ रुपए तक की कीमत वाली लैम्बोर्गिनी गैलार्डो है।

Image credits: Instagram
Hindi

रणवीर सिंह की ऑस्टिन मार्टिन रेपिड एस

रणवीर सिंह के गैरेज में ऑस्टिन मार्टिन कंपनी की रेपिड एस शामिल है। यह कार लगभग 3.65-3.93 करोड़ रुपए तक की कीमत में आती है।

Image credits: Instagram

कुश्ती-रिंग फाइट ने सुपरहिट कराईं ये 8 फ़िल्में, एक भारत की सबसे कमाऊ

दिल दहलाती सवा करोड़ में बनी फिल्म! Sex रैकेट में फंसी थी इसकी एक्ट्रेस

सारा अली खान से पहले इन 7 एक्ट्रेसेस को डेट कर चुके हैं कार्तिक आर्यन

33 साल के एक्टर की दीवानी हैं लड़कियां, फिल्मों का रहता है सबको इंतज़ार