दिल दहलाती सवा करोड़ में बनी फिल्म! Sex रैकेट में फंसी थी इसकी एक्ट्रेस
Bollywood Nov 22 2023
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Instagram
Hindi
21 साल की हुई 'मकड़ी'
बॉलीवुड की पॉपुलर हॉरर कॉमेडी फिल्म 'मकड़ी' 21 साल की हो गई है। यह फिल्म 22 नवम्बर 2002 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
Image credits: Instagram
Hindi
विशाल भारद्वाज की फिल्म 'मकड़ी'
'मकड़ी' का निर्देशन विशाल भारद्वाज ने किया था। वे ही इस फिल्म के स्क्रीनप्ल राइटर, कहानीकार और निर्माता भी हैं। यहां तक कि फिल्म का म्यूजिक भी विशाल भारद्वाज ने ही दिया था।
Image credits: Instagram
Hindi
'मकड़ी' में इनकी थी मुख्य भूमिका
हॉरर कॉमेडी फिल्म 'मकड़ी' में शबाना आजमी ने मकड़ी नाम की चुड़ैल का रोल निभाया था। जबकि श्वेता बसु प्रसाद, मकरंद देशपांडे और दया शंकर पांडे की भी फिल्म में अहम् भूमिका थी।
Image credits: Instagram
Hindi
महज सवा करोड़ रुपए में बनी थी 'मकड़ी'
बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक़, 'मकड़ी' का निर्माण महज 1.25 करोड़ रुपए में हुआ था। वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म 1.51 करोड़ रुपए का ग्रॉस कलेक्शन कर फ्लॉप साबित हुई थी।
Image credits: Instagram
Hindi
'मकड़ी' में थे दिल दहलाने वाले सीन
'मकड़ी' में कई दिल दहलाने वाले सीन थे। हालांकि, सिर्फ बच्चों के हिसाब से। जिस वक्त यह फिल्म रिलीज हुई थी, उस वक्त इसकी खूब चर्चा रही थी।
Image credits: Instagram
Hindi
बाद में श्वेता बसु प्रसाद प्रॉस्टिट्यूशन के आरोप में फंसी थीं
मकड़ी की रिलीज के वक्त श्वेता बसु प्रसाद बच्ची थीं। इसके 12 साल बाद 2014 में श्वेता बसु प्रसाद देह व्यापार के आरोप में फंसी थीं। उन्हें 2 महीने रेस्क्यू होम में रहना पड़ा था।