कार्तिक आर्यन 22 नवंबर को 33 वां बर्थडे मना रहे हैं । शहज़ादा एक्टर का जन्म 1990 में ग्वालियर में हुआ था ।
कार्तिक आर्यन ने साल 2011 में प्यार का पंचनामा फिल्म से डेब्यू किया था। उन्होंने बहुत जल्द बॉलीवुड में खुद को स्टेंड कर लिया।
कार्तिक आर्यन ए लिस्टेड एक्टर की कैटेगिरी में शुमार किए जाते हैं। कथित तौर उन्होंने फिल्में प्रोड्यूस करना भी शुरू कर दिया है।
फिल्मों में एक्टिंग के अलावा, कार्तिक कई बड़े ब्रांडों का ऐड भी करते हैं। पार्क एवेन्यू फ्रैग्रेंस, ओप्पो, हम्मेल, बोट स्पीकर्स और अरमानी एक्सचेंज वॉचेस का फेस बनकर उभरे हैं।
फेमस ग्रूम स्टाइलिस्ट मान्यवर का भी वे ऐड कर रहे हैं। हाल ही में कार्तिक ने जीटीपीएल, मैनफोर्स कंडोम और डाबर रेड के साथ एक कॉन्ट्रेक्ट साइन किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2022 में कार्तिक की कुल संपत्ति 46 करोड़ रुपये होने का अनुमान लगाया गया था।
कार्तिक आर्यन एक फिल्म के लिए 10 करोड़ रुपए तक की फीस वसूलते हैं। कथित तौर पर शहज़ादा फ्लॉप होने के बाद उन्होंने अपनी फीस लौटा दी थी ।
फिल्म इंडस्ट्री में स्ट्रगल करते समय कार्तिक जिस अपार्टमेंट में रहते थे, सफलता मिलने के बाद उन्होंने वहीं घर अपने लिए खरीदा है। इसकी कीमत 1.60 करोड़ बताई गई है।
कार्तिक आर्यन के पेरेंटस के पास मुबंई में पहले से एक घर है, जिसकी कीमत 17.60 करोड़ बताई जाती है। मिडिल फैमिली से ताल्लुक रखने वाले कार्तिक आर्यन अब बेहद लग्जरी लाइफ जीते हैं।
कार्तिक आर्यन के पास बेहतरीन कार कलेक्शन है। उनके गैराज में बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज 520डी, मैकलेरन जीटी, मिनी कूपर एस, लेम्बोर्गिनी उरुस कैप्सूल और पोर्श 718 बॉक्सस्टर शामिल हैं।