Hindi

ये एक्टर जिस घर में RENT पर रहा उसे ही खरीदा, चौंका देगी नेटवर्थ

Hindi

Kartik Aaryan का बर्थडे

कार्तिक आर्यन 22 नवंबर को 33 वां बर्थडे मना रहे हैं । शहज़ादा एक्टर का जन्म 1990 में ग्वालियर में हुआ था ।

Image credits: kartik aaryan instagram
Hindi

कार्तिक आर्यन की डेब्यू फिल्म

कार्तिक आर्यन ने साल 2011 में प्यार का पंचनामा फिल्म से डेब्यू किया था। उन्होंने बहुत जल्द बॉलीवुड में खुद को स्टेंड कर लिया।  

Image credits: kartik aaryan instagram
Hindi

कार्तिक आर्यन बने स्टार

कार्तिक आर्यन ए लिस्टेड एक्टर की कैटेगिरी में शुमार किए जाते हैं। कथित तौर उन्होंने फिल्में प्रोड्यूस करना भी शुरू कर दिया है।

Image credits: kartik aaryan instagram
Hindi

कार्तिक आर्यन ऐड से कर रहे मोटी कमाई

फिल्मों में एक्टिंग के अलावा, कार्तिक कई बड़े ब्रांडों का ऐड भी करते हैं। पार्क एवेन्यू फ्रैग्रेंस, ओप्पो, हम्मेल, बोट स्पीकर्स और अरमानी एक्सचेंज वॉचेस का फेस बनकर उभरे हैं।

Image credits: kartik aaryan instagram
Hindi

लीडिंग कंपनी का एंडोर्समेंट कर रहे कार्तिक आर्यन

फेमस ग्रूम स्टाइलिस्ट मान्यवर का भी वे ऐड कर रहे हैं। हाल ही में कार्तिक ने जीटीपीएल, मैनफोर्स कंडोम और डाबर रेड के साथ एक कॉन्ट्रेक्ट साइन किया है।

Image credits: kartik aaryan instagram
Hindi

कार्तिक आर्यन की नेटवर्थ

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2022 में कार्तिक की कुल संपत्ति 46 करोड़ रुपये होने का अनुमान लगाया गया था।

Image credits: kartik aaryan instagram
Hindi

कार्तिक आर्यन की फीस

कार्तिक आर्यन एक फिल्म के लिए 10 करोड़ रुपए तक की फीस वसूलते हैं। कथित तौर पर शहज़ादा फ्लॉप होने के बाद उन्होंने अपनी फीस लौटा दी थी ।

Image credits: kartik aaryan instagram
Hindi

जिस घर में किराए से रहते थे उसे ही खऱीदा

फिल्म इंडस्ट्री में स्ट्रगल करते समय कार्तिक जिस अपार्टमेंट में रहते थे, सफलता मिलने के बाद उन्होंने वहीं घर अपने लिए खरीदा है। इसकी कीमत 1.60 करोड़ बताई गई है।

Image credits: kartik aaryan instagram
Hindi

कार्तिक आर्यन जीते हैं लग्जरी लाइफ

कार्तिक आर्यन के पेरेंटस के पास मुबंई में पहले से एक घर है, जिसकी कीमत 17.60 करोड़ बताई जाती है। मिडिल फैमिली से ताल्लुक रखने वाले कार्तिक आर्यन अब बेहद लग्जरी लाइफ जीते हैं।

Image credits: kartik aaryan instagram
Hindi

कार्तिक आर्यन की कारें

कार्तिक आर्यन के पास बेहतरीन कार कलेक्शन है। उनके गैराज में बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज 520डी, मैकलेरन जीटी, मिनी कूपर एस, लेम्बोर्गिनी उरुस कैप्सूल और पोर्श 718 बॉक्सस्टर शामिल हैं।

Image credits: social media

बॉक्स ऑफिस पर सिमट रहा Tiger 3 का बिजनेस, जानें अब तक की कुल कमाई

भरे इवेंट में रो पड़े सनी देओल! आखिर किस बात पर हो गए इमोशनल

27 साल बाद आएगा इस सुपरहिट फिल्म का सीक्वल? सनी देओल ने किया बड़ा इशारा

खुद को कैसे जवान रखते हैं सलमान खान? 57 साल के एक्टर ने खोला राज