Hindi

कुश्ती-रिंग फाइट ने सुपरहिट कराईं ये 8 फ़िल्में, एक भारत की सबसे कमाऊ

Hindi

शाहरुख़ खान की 'डंकी' का कुश्ती कनेक्शन

'डंकी' के पहले गाने 'लुट पुट गया' के गाने में शाहरुख़ खान और तापसी पन्नू कुश्ती करते नजर आए हैं। पहले भी कुश्ती पर बेस्ड फ़िल्में आईं और इनमें से कई बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित रहीं।

Image credits: Facebook
Hindi

सबसे कमाऊ बनी आमिर खान की 'दंगल'

आमिर खान स्टारर 'दंगल' 2016 में रिलीज हुई, जो वर्ल्डवाइड ग्रॉस 1968 करोड़ रुपए कमाकर बॉलीवुड की ही नहीं, भारत की भी अब तक की सबसे कमाऊ फिल्म है।

Image credits: Facebook
Hindi

सलमान खान की 'सुल्तान' ब्लॉकबस्टर

2016 में आई सलमान खान और अनुष्का शर्मा स्टारर 'सुल्तान' कुश्ती पर बेस्ड थी। इस ब्लॉकबस्टर फिल्म ने वर्ल्डवाइड 614.49 करोड़ रुपए का ग्रॉस कलेक्शन किया था।

Image credits: Facebook
Hindi

सलमान खान की 'बजरंगी भाईजान' ब्लॉकबस्टर हुई

सलमान खान की 'बजरंगी भाईजान' (2015) में एक सीन है, जिसमें शरद सक्सेना पहलवानों को कुश्ती की ट्रेनिंग देते दिखे हैं। इस ब्लॉकबस्टर फिल्म ने वर्ल्डवाइड ग्रॉस 918 करोड़ रुपए कमाए थे।

Image credits: Facebook
Hindi

सुपरहिट थी शाहरुख़ खान की 'हैप्पी न्यू ईयर'

2014 में रिलीज हुई शाहरुख़ खान स्टारर 'हैप्पी न्यू ईयर' के एक सीन में उन्हें रिंग में लड़ते दिखाया गया है। यह फिल्म वर्ल्डवाइड ग्रॉस 383 करोड़ रुपए कमाकर सुपरहिट हुई थी।

Image credits: Facebook
Hindi

जॉन अब्राहम की 'रेस 2' सेमी हिट रही

2013 में रिलीज हुई सैफ अली खान और जॉन अब्राहम स्टारर 'रेस 2' सेमी हिट रही थी। वर्ल्डवाइड ग्रॉस 173 करोड़ रुपए कमाने वाली इस फिल्म में जॉन अब्राहम के रिंग में फाइट के सीन हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

शाहरुख़ खान की 'रब ने बना दी जोड़ी' सुपरहिट

2008 में आई सुपरहिट फिल्म 'रब ने बना दी जोड़ी' ने वर्ल्डवाइड ग्रॉस 151.58 करोड़ रुपए कमाए थे। इस फिल्म के एक सीन में शाहरुख़ खान को सूमो पहलवान के साथ कुश्ती करते देखा गया।

Image credits: Facebook
Hindi

सुपरहिट थी अक्षय कुमार की 'खिलाड़ियों का खिलाड़ी'

1996 की इस सुपरहिट फिल्म में अक्षय कुमार को रिंग में ब्रेन एडम्स और ब्रेन ली जैसे इंटरनेशनल रेसलर्स से लड़ते देखा गया। फिल्म ने वर्ल्डवाइड ग्रॉस 25.15 करोड़ रुपए कमाए थे।

Image credits: Facebook

दिल दहलाती सवा करोड़ में बनी फिल्म! Sex रैकेट में फंसी थी इसकी एक्ट्रेस

सारा अली खान से पहले इन 7 एक्ट्रेसेस को डेट कर चुके हैं कार्तिक आर्यन

33 साल के एक्टर की दीवानी हैं लड़कियां, फिल्मों का रहता है सबको इंतज़ार

40 की उम्र में दिखना है FIT तो फॉलो करें कैटरीना कैफ की यह खास चीज