War 2 में कियारा आडवाणी ने पहनी इतनी महंगी ड्रेस, देखें तस्वीरें
Bollywood Aug 07 2025
Author: Rupesh Sahu Image Credits:@kiara advani
Hindi
नई मां कियारा आडवाणी का ट्रेंडी लुक
हाल ही में मां बनीं कियारा (Kiara Advani) ने अपने इस स्टाइलिश आउटफिट से फैशन प्रेमियों का ध्यान खींचा है और इंटरनेट पर जमकर तारीफें बटोरी हैं।
Image credits: @kiara advani
Hindi
वॉर 2 का 'आवन जावन' गाना हुआ खूबसूरत लोकेशन पर शूट
कियारा आडवाणी ने वॉर 2 के रोमांटिक गाने 'आवन जावन' गाने की शूटिंग इटली (Italy) की खूबसूरत लोकेशन पर हुई, जहां कियारा के आउटफिट ने ग्लैमर को बढ़ा दिया।
Image credits: @kiara advani
Hindi
कियारा की ड्रेस ने खींचा फैंस का ध्यान
कियारा के 'आवन जावन' गाने में यलो कलर के माजोलिका प्रिंट (Majolica Print) वाले ऑफ-शोल्डर टॉप में कॉटन पॉपलिन फैब्रिक का इस्तेमाल किया गया है, जो Summer के लिए कंफर्टेबल है।
Image credits: @kiara advani
Hindi
डोल्से एंड गब्बाना आउटफिट में कियारा
मैचिंग लेमन कलर की पॉपलिन पैंट ने लुक को परफेक्ट कंट्रास्ट देकर समर और आरामदायक एहसास दिया है। उंन्होंने इसी पैटर्न के और भी आउटफिट पहने हैं।
Image credits: @kiara advani
Hindi
ऑफ शोल्डर टॉप में कियारा
ऑफ-शोल्डर नेकलाइन कियारा के कॉलरबोन को खूबसूरती से उभारती है और उनके लुक में एक रोमांटिक और फ्रेश टच जोड़ रही है।
Image credits: @kiara advani
Hindi
कियारा ने वेस्टर्न आउटफिट में दिए पोज
कियारा का यह लुक इस गाने की रोमांटिक और फील-गुड वाइब्स (Vibes) को बढ़ा रहा है, जो फैशन और फिल्म प्रेमियों दोनों के बीच चर्चित हो चुका है।
Image credits: @kiara advani
Hindi
डेढ़ लाख की एक ड्रेस
कियारा आडवाणी का माजोलिका प्रिंट वाले ऑफ-शोल्डर टॉप को मैचिंग पॉपलिन पैंट की कीमत 1,55,200 रुपये है।