कियारा और सिद्धार्थ को 29 अक्टूबर सुबह मुंबई एयरपोर्ट से दिल्ली रवाना होते हुए स्पॉट किया गया है।
मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं कियारा आडवाणी ने क्रीम-टोन्ड क्रॉप टॉप और ब्लू फ्लेयर्ड पैंट पहना था । उन्होंने कैप के साथ लुक कंपलीट किया था।
कियारा को लेकर निकले सिद्धार्थ मल्होत्रा ने फेडेड पैंट और क्रीम स्वेटशर्ट में स्टनिंग लुक दिखाया है।
शादी के बाद कियारा अपना पहला करवा चौथ ससुराल में मनाएंगी। मल्होत्रा फैमिली में इस पर्व के सेलीब्रेशन की तैयारियां शुरू हो गई हैं।
कियारा और सिद्धार्थ शेरशाह की शूटिंग के दौरान करीब आए थे । कपल साल 2018 से एक दूसरे से डेटिंग कर रहे थे।
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इसी साल 2023 के फरवरी महीने में शादी की थी ।
सिद्धार्थ मल्होत्रा को मुंबई से ज्यादा दिल्ली भाती है। वे अक्सर होम टाउन का फूड मिस करते हैं।
'टाइगर 3' से पहले इन फिल्मों में सलमान-कैटरीना की जोड़ी ने मचाया धमाल
ये हैं अक्टूबर की 5 डिजास्टर मूवी,कंगना रनोट की तेजस भी गिरी औंधे मुंह
चमत्कार ही बचा सकता है कंगना रनोट की Tejas को, दूसरे दिन हुई इतनी कमाई
इस लो बजट फिल्म के आगे पस्त पड़ी कंगना की 'तेजस', दूसरे दिन ही हुई ढेर