इस लो बजट फिल्म के आगे पस्त पड़ी कंगना की तेजस, दूसरे दिन ही हुई ढेर
Bollywood Oct 28 2023
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Facebook
Hindi
तेजस Vs 12th फेल
कंगना रंनौत की फिल्म 'तेजस' और विक्रांत मैसी की फिल्म '12th फेल' 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई हैं। '12th फेल' इस क्लैश में 'तेजस' पर भारी पड़ी है।
Image credits: Facebook
Hindi
'तेजस' डिजास्टर तो '12th फेल' सफल!
'तेजस' जहां डिजास्टर होने की ओर बढ़ रही है तो वहीं '12th फेल' धीरे-धीरे ही सही सफल होने की ओर बढ़ रही है।
Image credits: Facebook
Hindi
'तेजस' और '12th फेल' का दूसरे दिन का कलेक्शन
दूसरे दिन जहां तेजस ने गिरावट दर्ज करते हुए 1.20 करोड़ रुपए कमाए तो वहीं '12th फेल' ने लगभग दोगुनी ग्रोथ के साथ 2.10 करोड़ से 2.30 करोड़ रुपए कमाए।
Image credits: Facebook
Hindi
इतना हुआ ''तेजस' और '12th फेल' का कुल कलेक्शन
'तेजस' का दो दिन का कुल कलेक्शन 2.45 करोड़ रुपए हो गया तो वहीं '12th फेल' की दो दिनों की कुल कमाई 3.20-3.30 करोड़ रुपए पहुंच गई है।
Image credits: Facebook
Hindi
कितना है 'तेजस' और '12th फेल' का बजट
रिपोर्ट्स की मानें तो 'तेजस' का निर्माण लगभग 60 करोड़ रुपए के बजट में हुआ है तो वहीं '12th फेल' की लागत करीब 25 करोड़ रुपए बताई जा रही है।
Image credits: Facebook
Hindi
कौन है 'तेजस' और 12th फेल' के डायरेक्टर
कंगना रनौत की फिल्म 'तेजस' का डायरेक्शन सर्वेश मेवाड़ा ने किया है तो वें '12th फेल' के डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा हैं।