Hindi

इस लो बजट फिल्म के आगे पस्त पड़ी कंगना की तेजस, दूसरे दिन ही हुई ढेर

Hindi

तेजस Vs 12th फेल

कंगना रंनौत की फिल्म 'तेजस' और विक्रांत मैसी की फिल्म '12th फेल' 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई हैं। '12th फेल' इस क्लैश में 'तेजस' पर भारी पड़ी है।

Image credits: Facebook
Hindi

'तेजस' डिजास्टर तो '12th फेल' सफल!

'तेजस' जहां डिजास्टर होने की ओर बढ़ रही है तो वहीं '12th फेल' धीरे-धीरे ही सही सफल होने की ओर बढ़ रही है।

Image credits: Facebook
Hindi

'तेजस' और '12th फेल' का दूसरे दिन का कलेक्शन

दूसरे दिन जहां तेजस ने गिरावट दर्ज करते हुए 1.20 करोड़ रुपए कमाए तो वहीं '12th फेल' ने लगभग दोगुनी ग्रोथ के साथ 2.10 करोड़ से 2.30 करोड़ रुपए कमाए।

Image credits: Facebook
Hindi

इतना हुआ ''तेजस' और '12th फेल' का कुल कलेक्शन

'तेजस' का दो दिन का कुल कलेक्शन 2.45 करोड़ रुपए हो गया तो वहीं '12th फेल' की दो दिनों की कुल कमाई 3.20-3.30 करोड़ रुपए पहुंच गई है।

Image credits: Facebook
Hindi

कितना है 'तेजस' और '12th फेल' का बजट

रिपोर्ट्स की मानें तो 'तेजस' का निर्माण लगभग 60 करोड़ रुपए के बजट में हुआ है तो वहीं '12th फेल' की लागत करीब 25 करोड़ रुपए बताई जा रही है।

Image credits: Facebook
Hindi

कौन है 'तेजस' और 12th फेल' के डायरेक्टर

कंगना रनौत की फिल्म 'तेजस' का डायरेक्शन सर्वेश मेवाड़ा ने किया है तो वें '12th फेल' के डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा हैं।

Image credits: Facebook

10 महीने में 14 बॉलीवुड फ़िल्में 100 CR पार, कुल कमाई 5000 CR से ज्यादा

अनुराग कश्यप की Kennedy एडवांस में ही हो गई हाउसफुल

थिएटर्स में सबसे ज्यादा देखी गईं SRK की 5 फिल्में, नं. 1 पर जवान नहीं

कंगना रनौत की 7 महाडिजास्टर फिल्में, जो लाइफटाइम 3 CR भी नहीं कमा सकीं