Hindi

आमिर खान-किरण राव ने तलाक लेते वक्त सिर्फ 1 शख्स के बारे में सोचा

Hindi

किरण राव-आमिर खान का तलाक

किरण राव और आमिर खान ने 2005 में शादी की थी। 16 साल साथ रहने के बाद दोनों ने 2021 में तलाक लिया। आमिर से तलाक पर किरण ने कुछ खुलासे किए हैं।

Image credits: instagram
Hindi

किरण राव ने तलाक को लेकर किया खुलासा

हाल ही में किरण राव ने एक इंटरव्यू में अपने और आमिर खान के तलाक को लेकर कई खुलासे किए। इसमें एक खुलासा वाकई चौंकाने वाला हैं, जो उन्होंने बताया।

Image credits: instagram
Hindi

सिर्फ 1 के बारे में सोचा- किरण राव

किरण राव ने बताया कि तलाक लेने के फैसले के दौरान हम दोनों ने ही सिर्फ एक शख्स के बारे में सोचा और वो है हमारा बेटा आजाद। हम कश्मकश में थे कि उसे कैसे बताएं।

Image credits: instagram
Hindi

नहीं चाहते थे बेटे नर्वस हो- किरण राव

किरण और आमिर ने यह सुनिश्चित किया कि वे तलाक की प्रोसेस को बहुत धीमी गति से करेंगे ताकि इसका बेटे पर बुरा प्रभाव न पड़े।

Image credits: instagram
Hindi

सोच-समझकर किया सबकुछ- किरण राव

किरण राव ने बताया कि उन्होंने बहुत ही नपे-तुले कदम उठाए हैं ताकि ये परिवार के लिए सदमे न हो। जूम से बात करते हुए किरण ने आमिर खान से तलाक पर बात कर कई खुलासे किए।

Image credits: instagram
Hindi

ऐसे अलग हुए किरण राव-आमिर खान

किरण और आमिर ने एक साथ रिश्ते में न रहने पर चर्चा की और बहुत सरलता से बाहर निकले। किरण ने खुलासा किया कि उन्होंने उन सभी का बहुत ध्यान रखा जो उनके साथ जुड़े थे।

Image credits: instagram
Hindi

आमिर खान-किरण राव में दोस्ताना

तलाक के बाद भी किरण राव आज भी आमिर खान के साथ दोस्ताना रिश्ता शेयर करती हैं। किरण-आमिर ने 2021 में अलग होने की घोषणा की थी। कपल के बेटे आजाद का जन्म 2011 में हुआ था।

Image credits: instagram

विदेश में बैन हैं बॉलीवुड की यह 6 फिल्में, दूसरा नाम देख होंगे शॉक

2024 की 2 सबसे बड़ी डिजास्टर! BMCM-Maidaan कमाई देख मेकर्स के उड़े होश

बॉलीवुड को चाहिए बंपर HIT, 2024 की FIGHTER-BMCM नहीं HIT कैटेगिरी में

साउथ में खाता खोलेंगे 7 बॉलीवुड STARS, किसके हाथ लगी सबसे महंगी फिल्म