वह स्टार, जिसने की 4 शादियां, पर किसी पत्नी संग 9 साल से ज्यादा ना रहा
Hindi

वह स्टार, जिसने की 4 शादियां, पर किसी पत्नी संग 9 साल से ज्यादा ना रहा

किशोर कुमार की 37वीं पुण्यतिथि
Hindi

किशोर कुमार की 37वीं पुण्यतिथि

बॉलीवुड के सबसे महान सिंगर्स में शामिल किशोर कुमार 13 अक्टूबर 1987 को दुनिया को अलविदा कह गए थे। उस वक्त वे 58 साल के थे, जब हार्ट अटैक से उनका निधन हुआ।

Image credits: Pinterest
किशोर कुमार ने की थीं 4 शादियां
Hindi

किशोर कुमार ने की थीं 4 शादियां

किशोर कुमार शायद बॉलीवुड के इकलौते सिंगर रहे हैं, जिन्होंने 4 शादियां की थीं। हालांकि, किसी पत्नी के साथ उनका संग 9 साल से ज्यादा नहीं रहा। ये रहीं किशोर कुमार की 4 पत्नियां...

Image credits: Pinterest
किशोर कुमार की पहली पत्नी रुमा गुहा ठाकुरता
Hindi

किशोर कुमार की पहली पत्नी रुमा गुहा ठाकुरता

1950 में किशोर कुमार ने बंगाली सिंगर और एक्ट्रेस रूमा गुहा ठाकुरता से शादी की और 1958 में उनका तलाक हो गया। दोनों के बेटे अमित कुमार बॉलीवुड सिंगर हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

किशोर कुमार की दूसरी पत्नी मधुबाला

किशोर कुमार की दूसरी शादी 'चलती का नाम गाड़ी' जैसी फिल्मों में उनकी एक्ट्रेस रहीं मधुबाला से 1960 में हुई थी। 23 फरवरी 1969 को मधुबाला का निधन हो गया।

Image credits: Pinterest
Hindi

किशोर कुमार की तीसरी पत्नी योगिता बाली

मधुबाला के निधन के बाद किशोर कुमार ने 1976 में एक्ट्रेस योगिता बाली से तीसरी शादी की, जो महज दो साल चली। 1978 में किशोर और योगिता का तलाक हो गया।

Image credits: Facebook
Hindi

किशोर कुमार की चौथी पत्नी लीना चंदवाडकर

किशोर कुमार ने चौथी शादी एक्ट्रेस लीना चंदवाडकर से 1980 में की। 1987 में किशोर कुमार का निधन हो गया। लीना से उनके बेटे सुमित कुमार प्लेबैक सिंगर और म्यूजिक कंपोजर हैं।

Image credits: Facebook

Sanju,सलमान ने नहीं, बाबा सिद्दीकी को ये सीनयर एक्टर लेकर आया बॉलीवुड

इन बॉलीवुड CELEBS से रोशन होती थी Baba Siddiqui की इफ्तार पार्टियां

2013 का वो किस्सा जब बाबा सिद्दीकी को पूरा देश जान गया, वजह थे 2 खान

बाबा सिद्दीकी की मौत की खबर सुन बॉलीवुड शॉक्ड, कौन-कौन पहुंचा अस्पताल