अपनी ही 8 ईद रिलीज का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए सलमान
Hindi

अपनी ही 8 ईद रिलीज का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए सलमान

'किसी का भाई किसी की जान' के पहले दिन के कलेक्शन के मामले में सलमान खान ईद पर रिलीज हुईं अपनी ही 8  फिल्मों का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए हैं।

सलमान खान की भारत अब भी टॉप पर
Hindi

सलमान खान की भारत अब भी टॉप पर

2019 में आई 'भारत' अब भी सलमान खान की हाईएस्ट ओपनर ईद रिलीज फिल्म है।इस फिल्म ने पहले दिन 42.30 करोड़ रुपए कमाए थे।

Image credits: Instagram
दूसरे नंबर पर सुल्तान
Hindi

दूसरे नंबर पर सुल्तान

सलमान खान की 'सुल्तान' 2016 में ईद पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने पहले दिन लगभग 36.54 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।

Image credits: Instagram
तीसरे पायदान पर एक था टाइगर
Hindi

तीसरे पायदान पर एक था टाइगर

2012 में ईद के मौके पर रिलीज हुई 'एक था टाइगर' ने पहले दिन लगभग 32.93 करोड़ रुपए कमाए थे। यह सलमान की तीसरी बिगेस्ट ओपनर ईद रिलीज है।

Image credits: Instagram
Hindi

'रेस 3' का चौथा स्थान

ईद पर रिलीज हुई सलमान की फिल्मों के पहले दिन के कलेक्शन के मामले में 'रेस 3' चौथे स्थान पर है, जिसका ओपनिंग कलेक्शन लगभग 29.17 करोड़ रुपए रहा था।

Image credits: Instagram
Hindi

'बजरंगी भाईजान' 5वीं बिगेस्ट ओपनर

'बजरंगी भाईजान' ईद पर रिलीज हुई सलमान खान की पांचवी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म है। इस फिल्म ने पहले दिन लगभग 27.25 करोड़ रुपए कमाए थे।

Image credits: Instagram
Hindi

किक ने की थी 26.40 करोड़ से ओपनिंग

2014 में 'किक' रिलीज हुई थी और यह ईद पर सलमान खान की 6ठी बिगेस्ट ओपनर फिल्म है। फिल्म ने 26.40 करोड़ रुपए से ओपनिंग की थी।

Image credits: Instagram
Hindi

7वीं बिगेस्ट ईद ओपनर 'बॉडीगार्ड'

'बॉडीगार्ड' ने बॉक्स ऑफिस पर 21.60 करोड़ रुपए से ओपनिंग की थी। 2011 में रिलीज हुई यह सलमान खान की अब तक की 7वीं बिगेस्ट ईद ओपनर है।

Image credits: Instagram
Hindi

लिस्ट में आठवें स्थान पर 'ट्यूबलाइट'

2017 में आई 'ट्यूबलाइट' ईद पर रिलीज हुई सलमान खान की 8वीं सबसे बड़ी ओपनर हैं। इस फिल्म की पहले दिन की कमाई लगभग 21.15 करोड़ रुपए थी।

Image credits: Instagram
Hindi

नं. 9 पर 'किसी का भाई किसी की जान'

'किसी का भाई किसी की जान' ने बॉक्स ऑफिस पर 15.81 करोड़ रुपए से ओपनिंग की है। यह ईद पर रिलीज हुई सलमान खान की 9वीं हाईएस्ट ओपनर फिल्म है।

Image credits: Instagram
Hindi

10वें स्थान पर सलमान खान की 'दबंग'

ईद पर रिलीज हुई सलमान खान की फिल्मों में 10वीं सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म 'दबंग' है, जो 2010 में आई थी। फिल्म का ओपनिंग कलेक्शन 14.50 करोड़ रुपए था।

Image credits: Instagram

इवेंट में ग्लैमरस लुक में नजर आईं शहनाज, देखें एक्ट्रेस BOLD तस्वीरें

KKBKKJ: ऐसा रहा सलमान खान की 8 मल्टी स्टारर मूवी का BOX OFFICE रिकॉर्ड

इस मामले में SRK टॉप पर, साउथ के 4 स्टार्स ने पछाड़ा दबंग सलमान खान को

'किसी का भाई किसी की जान' की 7 खामियां, जो फिल्म को करा सकती हैं फ्लॉप