'किसी का भाई किसी की जान' के पहले दिन के कलेक्शन के मामले में सलमान खान ईद पर रिलीज हुईं अपनी ही 8 फिल्मों का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए हैं।
2019 में आई 'भारत' अब भी सलमान खान की हाईएस्ट ओपनर ईद रिलीज फिल्म है।इस फिल्म ने पहले दिन 42.30 करोड़ रुपए कमाए थे।
सलमान खान की 'सुल्तान' 2016 में ईद पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने पहले दिन लगभग 36.54 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।
2012 में ईद के मौके पर रिलीज हुई 'एक था टाइगर' ने पहले दिन लगभग 32.93 करोड़ रुपए कमाए थे। यह सलमान की तीसरी बिगेस्ट ओपनर ईद रिलीज है।
ईद पर रिलीज हुई सलमान की फिल्मों के पहले दिन के कलेक्शन के मामले में 'रेस 3' चौथे स्थान पर है, जिसका ओपनिंग कलेक्शन लगभग 29.17 करोड़ रुपए रहा था।
'बजरंगी भाईजान' ईद पर रिलीज हुई सलमान खान की पांचवी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म है। इस फिल्म ने पहले दिन लगभग 27.25 करोड़ रुपए कमाए थे।
2014 में 'किक' रिलीज हुई थी और यह ईद पर सलमान खान की 6ठी बिगेस्ट ओपनर फिल्म है। फिल्म ने 26.40 करोड़ रुपए से ओपनिंग की थी।
'बॉडीगार्ड' ने बॉक्स ऑफिस पर 21.60 करोड़ रुपए से ओपनिंग की थी। 2011 में रिलीज हुई यह सलमान खान की अब तक की 7वीं बिगेस्ट ईद ओपनर है।
2017 में आई 'ट्यूबलाइट' ईद पर रिलीज हुई सलमान खान की 8वीं सबसे बड़ी ओपनर हैं। इस फिल्म की पहले दिन की कमाई लगभग 21.15 करोड़ रुपए थी।
'किसी का भाई किसी की जान' ने बॉक्स ऑफिस पर 15.81 करोड़ रुपए से ओपनिंग की है। यह ईद पर रिलीज हुई सलमान खान की 9वीं हाईएस्ट ओपनर फिल्म है।
ईद पर रिलीज हुई सलमान खान की फिल्मों में 10वीं सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म 'दबंग' है, जो 2010 में आई थी। फिल्म का ओपनिंग कलेक्शन 14.50 करोड़ रुपए था।