'किसी का भाई किसी की जान' की 7 खामियां
Hindi

'किसी का भाई किसी की जान' की 7 खामियां

'वीरम' की रीमेक है 'KKBKKJ'
Hindi

'वीरम' की रीमेक है 'KKBKKJ'

'KKBKKJ' की सबसे बड़ी कमी तो यही है कि यह तमिल फिल्म 'वीरम' की हिंदी रीमेक है और पिछले कुछ समय से बॉलीवुड में रीमेक का ट्रेंड फ्लॉप हो रहा है।

Image credits: Instagram
'KKBKKJ' एक, कहानियां दो
Hindi

'KKBKKJ' एक, कहानियां दो

फिल्म में एक साथ दो कहानियां हैं। एक सलमान और विजेंदर सिंह के झगड़े की और दूसरी वेंकटेश और जगपति बाबू की दुश्मनी की। दोनों कहानियां आपस में ओवरलेप होती हैं।

Image credits: Instagram
'KKBKKJ' का हीरो कौन?
Hindi

'KKBKKJ' का हीरो कौन?

अगर रोमांस के एंगल को छोड़ दिया जाए तो फिल्म के हीरो सलमान से ज्यादा वेंकटेश लगते हैं। क्योंकि असली कहानी उनकी और जगपति बाबू की फाइट के इर्द-गिर्द घूमती है।

Image credits: Instagram
Hindi

'KKBKKJ की कमजोर स्टारकास्ट

स्टारकास्ट बेहद कमजोर है। सलमान की एक्टिंग में दम नहीं है और पूजा हेगड़े, विजेंदर सिंह, जगपति बाबू समेत बाकी एक्टर्स भी फीके हैं। सिर्फ वेंकटेश ने बेहतर एक्टिंग की है।

Image credits: Instagram
Hindi

क्लाइमैक्स में फीकी 'KKBKKJ'

फिल्म का क्लाइमैक फीका है। सलमान और वेंकटेश की कहानी का एक साथ अंत दिखाने के चक्कर में डायरेक्टर ने इसे कमजोर करने की रही-सही कसर पूरी कर दी है।

Image credits: Instagram
Hindi

सलमान खान का घिसा-पिटा कॉन्सेप्ट

पिछले कुछ समय से सलमान खान लगातार फैमिली एंटरटेनर देने पर फोकस कर रहे हैं और हर बार फ्लॉप का सामना करना पड़ रहा है। उनका यह कॉन्सेप्ट इस बार भी फेल  दिखरहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

फरहाद सामजी का कमजोर निर्देशन

फरहाद सामजी एक बार फिर कमजोर निर्देशक साबित हुए हैं। वे 'KKBKKJ' को एक लय में नहीं बांध सके। शुरू से आखिर तक समझ ही नहीं आता कि वे कहना क्या चाहते हैं।

Image credits: Instagram

शहनाज गिल के हाथ लगी एक और बड़ी फिल्म, एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा

ईद पर आई सलमान खान की 9 फिल्में, क्या KKBKKJ तोड़ पाएगी यह रिकॉर्ड

सलमान खान को झटका, KKBKKJ को रिलीज डे पर ईदी मिलना मुश्किल

यश चोपड़ा की हर फिल्म में रहता था पामेला का दखल, ऐसे बढ़ाती थी हौसला