यश चोपड़ा की हर फिल्म में रहता था पामेला का दखल, ऐसे बढ़ाती थी हौसला
Bollywood Apr 20 2023
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:Getty
Hindi
1970 में हुई थी यश चोपड़ा-पामेला की शादी
प्रोड्यूसर-डायरेक्टर यश चोपड़ा और पामेला चोपड़ा की शादी 1970 में हुई थी। कपल की अरेंज मैरिज थी। दोनों के घरवालों ने रिश्ता तय किया था।
Image credits: Getty
Hindi
पति के साथ डटकर खड़ी रही पामेला चोपड़ा
यश चोपड़ा से शादी के बाद पामेला चोपड़ा हर पल पति के साथ खड़ी रही। यश का उन्होंने कई बार हौसला बढ़ाया।
Image credits: Getty
Hindi
यश चोपड़ा की फिल्मों में दखल
पति यश चोपड़ा की फिल्मों में पामेला चोपड़ा का पूरा-पूरा दखल रहता था। उन्होंने यश की कुछ फिल्मों की कहानी तक लिखी और यह हिट भी रही।
Image credits: Getty
Hindi
कभी-कभी की कहानी लिखी पामेला चोपड़ा ने
पामेला चोपड़ा ने पति यश चोपड़ा की फिल्म कभी-कभी, जो 1976 में आई थी, की कहानी लिखी थी। अमिताभ बच्चन, राखी, शशि कपूर की यह फिल्म हिट रही थी।
Image credits: Getty
Hindi
बेहतरीन सिंगर थीं पामेला चोपड़ा
पामेला चोपड़ा काफी टैलेंटेड थीं। वह एक बेहतरीन सिंगर थीं और उन्होंने यश चोपड़ा की फिल्म नूरी, कभी-कभी, त्रिशूल, काला पत्थर, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे में गाने गाए।
Image credits: Getty
Hindi
राइटर और डिजाइनर भी थी पामेला
बेहतरीन सिंगर के साथ पामेला चोपड़ा राइटर और ड्रेस डिजाइनर भी थी। उन्होंने सिलसिला और सवाल जैसी फिल्मों के लिए डिजााइनर का काम किया था।
Image credits: Getty
Hindi
पामेला चोपड़ा ने हारने नहीं दिया पति को
शादी के बाद यश चोपड़ा ने अपना प्रोडक्शन हाउस खोलने का फैसला किया था, लेकिन इसे लेकर वह काफी डरे हुए थे। पामेला ने उनका हौसला बढ़ाया था। यशराज फिल्म्स के बैनर तले पहली फिल्म दाग थी।
Image credits: Getty
Hindi
पामेला-यश चोपड़ा के 2 बेटे
पामेला और यश चोपड़ा को दो बेटे आदित्य चोपड़ा और उदय चोपड़ा है। आदित्य ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों बनाई। वहीं, उदय एक्टिंग की दुनिया में नाम नहीं कमा पाए। रानी मुखर्जी उनकी बहू है।