रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख़ खान ने अपनी कमबैक फिल्म 'पठान' के लिए एक भी रुपया फीस के रूप में चार्ज नहीं किया था।
बताया जा रहा है कि शाहरुख़ खान ने 'पठान' के लिए अपने मेहनताने के तौर पर इसके मुनाफे में से 60 फीसदी हिस्सा मांगा था।
लगभग 270 करोड़ में बनी 'पठान' ने भारत में लगभग 545 करोड़ रुपए और विदेशों से लगभग 396.02 करोड़ रुपए कमाए थे।
निर्माताओं को इस फिल्म से लगभग 333 करोड़ रुपए का मुनाफ़ा हुआ था। शाहरुख़ खान इसका 60 फीसदी यानी लगभग 200 करोड़ रुपए घर ले गए।
बताया जा रहा है कि भारतीय वितरकों को इस फिल्म के लिए लगभग 245 करोड़ और ओवरसीज वितरकों को करीब 178 करोड़ रुपए दिए गए हैं।
'पठान' ने डिजिटल और सैटेलाइट राइट्स से लगभग 178 करोड़ रुपए और म्यूजिकल राइट्स और सब्सिडी से लगभग 30 करोड़ रुपए की कमाई की है।
'पठान' से शाहरुख़ खान ने करीब 4 साल बाद बतौर लीड हीरो वापसी की है। उनकी पिछली फिल्म 'जीरो' दिसंबर 2018 में रिलीज हुई थी।
शाहरुख़ खान की अपकमिंग फिल्मों में 'जवान' शामिल है, जिसके डायरेक्टर एटली कुमार हैं। वे राजकुमार हिरानी की 'डंकी' में भी दिखाई देंगे।
सलमान खान नहीं जब ईद पर रिलीज हुई इन स्टार्स की Films, ऐसा रहा हाल
स्कॉटलैंड में अर्जुन संग कोजी हुईं मलाइका, शेयर की प्राइवेट तस्वीरें
इतनी पढ़ी लिखी है सलमान खान की Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan की स्टारकास्ट
पहली शादी के वक्त नाबालिग थीं माही गिल, डायरेक्टर ने की थी अश्लील मांग