'किसी का भाई किसी की जान' प्री-ईद रिलीज होने जा रही है। इससे मूवी के शुरुआती कलेक्शन पर बड़ा फर्क सकता है।
'किसी का भाई किसी की जान' प्री-ईद रिलीज होने जा रही है। इससे मूवी के शुरुआती कलेक्शन पर बड़ा फर्क सकता है।
सलमान खान की इस अवेटिड मूवी की एडवांस बुकिंग कुछ खास नहीं है, जुमा और रमजान महीने की वजह से उनके फैंस ने कम से कम ओपनिंग डे पर इस मूवी के लिए प्लान नहीं किया है।
फिल्म क्रिटिक्स की मानें तो 21 अप्रैल को KKBKKJ की ओपनिंग बहुत ज़ोरदार ना होकर ठंडी भी रह सकती है।
वहीं एक धड़े का ये भी मानना है कि दिल्ली सहित कई स्टेट में सिंगल स्क्रीन्स की एडवांस बुकिंग 21 अप्रैल की सुबह शुरु नहीं हो पाई थी, इस वजह से बुकिंग का कलेक्शन कम है।
वहीं फिल्म मेकर और सलमान खान को मूवी के हिट होने के लिए शुक्रवार 21 अप्रैल को स्पॉट बुकिंग पर उम्मीद है।
KKBKKJ को भारत में 4000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया जा रहा है । 19 अप्रैल को 'पीवीआर', 'आईनॉक्स' और 'सिनेपॉलिस' में तकरीबन 23000 टिकट बेचे गए हैं।
इस बुकिंग में ईद का दिन और सेटरडे, सनडे की बुकिंग सबसे ज्यादा है। शुक्रवार को ओपनिंग डे पर कम लोगों ने बुकिंग कराई है।
बॉक्स ऑफिस पर नज़र रखने वाली वेबसाइट 'Sacnilk' की मानें तो बुकिंग ओपन होने के बाद इस मूवी की 1 लाख तक टिकटों की बुकिंग हुई है।
KKBKKJ में सलमान खान, पूजा हेगड़े, वेंकटेश दग्गुबाती, भूमिका चावला, जगपति बाबू, शहनाज गिल, राघव जुयाल, जस्सी गिल, पलक तिवारी ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं।
एडवांस बुकिंग से सलमान खान की KKBKKJ मूवी ने करीब 2 करोड़ रुपये कमाए हैं। इसमें सिंगल स्क्रीन थिएटर्स की एडवांस बुकिंग की कमाई शामिल नहीं की गई है।