Hindi

सलमान खान को झटका, KKBKKJ को रिलीज डे पर ईदी मिलना मुश्किल

Hindi

प्री-ई‍द पर रिलीज का हो सकता है नुकसान

'किसी का भाई किसी की जान' प्री-ई‍द रिलीज होने जा रही है। इससे मूवी के शुरुआती कलेक्शन पर बड़ा फर्क सकता है।

Image credits: Social Media
Hindi

फर्स्ट डे के कलेक्शन पर पड़ेगा असर

'किसी का भाई किसी की जान' प्री-ई‍द रिलीज होने जा रही है। इससे मूवी के शुरुआती कलेक्शन पर बड़ा फर्क सकता है।

Image credits: Social Media
Hindi

ओपनिंग डे के लिए नहीं दिखा एक्साइटमेंट

सलमान खान की इस अवेटिड मूवी की एडवांस बुकिंग कुछ खास नहीं है, जुमा और रमजान महीने की वजह से उनके फैंस ने कम से कम  ओपनिंग डे पर इस मूवी के लिए प्लान नहीं किया है।

Image credits: instagram
Hindi

औसत दिन रहेगा KKBKKJ के लिए ओपनिंग डे

फिल्म क्रिटिक्स की मानें तो 21 अप्रैल को KKBKKJ की ओपनिंग बहुत ज़ोरदार ना होकर ठंडी भी रह सकती है।

Image credits: instagram
Hindi

KKBKKJ की सिंगल स्‍क्रीन्‍स नहीं हो पाई एडवांस बुकिंग

वहीं एक धड़े का ये भी मानना है कि दिल्‍ली सहित कई स्टेट में सिंगल स्‍क्रीन्‍स की एडवांस बुकिंग 21 अप्रैल की सुबह शुरु नहीं हो पाई थी, इस वजह से बुकिंग का कलेक्शन कम है।

Image credits: instagram
Hindi

KKBKKJ की स्‍पॉट बुकिंग पर टिकी उम्मीदें

वहीं फिल्म मेकर और सलमान खान को मूवी के हिट होने के लिए शुक्रवार 21 अप्रैल को स्‍पॉट बुकिंग पर उम्मीद है।

Image credits: instagram
Hindi

KKBKKJ के एक दिन में बिके 23 हज़ार से ज्यादा टिकट

KKBKKJ को भारत में 4000 स्‍क्रीन्‍स पर रिलीज किया जा रहा है । 19 अप्रैल को 'पीवीआर', 'आईनॉक्‍स' और 'सिनेपॉलिस' में तकरीबन 23000 टिकट बेचे गए हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

KKBKKJ के लिए वीकेंड पर बढ़ेगी भीड़

इस बुकिंग में ईद का दिन और सेटरडे, सनडे की बुकिंग सबसे ज्यादा है। शुक्रवार को ओपनिंग डे पर कम लोगों ने बुकिंग कराई है।

Image credits: Our own
Hindi

KKBKKJ के 4 दिन में बिके 1 लाख टिकट

बॉक्स ऑफिस पर नज़र रखने वाली वेबसाइट 'Sacnilk' की मानें तो बुकिंग ओपन होने के बाद इस मूवी की 1 लाख तक टिकटों की बुकिंग हुई है।

Image credits: instagram
Hindi

KKBKKJ की स्टार कास्ट

KKBKKJ में सलमान खान, पूजा हेगड़े, वेंकटेश दग्‍गुबाती, भूमिका चावला, जगपति बाबू, शहनाज गिल, राघव जुयाल, जस्‍सी गिल, पलक तिवारी ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं।

Image credits: instagram
Hindi

अब तक की करोड़ों में कमाई

एडवांस बुकिंग से सलमान खान की KKBKKJ मूवी ने करीब 2 करोड़ रुपये कमाए हैं। इसमें सिंगल स्‍क्रीन थ‍िएटर्स की एडवांस बुकिंग की कमाई शामिल नहीं की गई है।

Image credits: instagram

यश चोपड़ा की हर फिल्म में रहता था पामेला का दखल, ऐसे बढ़ाती थी हौसला

प्यार के लिए मुस्लिम तक बन गई थी ममता कुलकर्णी, फिर क्यों लिया संन्यास

अभिषेक ने गुरु के सेट पर नकली रिंग पहना कर किया था ऐश्वर्या को प्रपोज

'पठान' के लिए शाहरुख़ खान ने नहीं ली फीस, फिर भी घर ले गए 200 करोड़ रुपए