रिपोर्ट्स की मानें तो भाईजान का रोल कर रहे सलमान खान ने इस फिल्म के लिए लगभग 50 करोड़ रुपए लिए हैं। यह ओरिजिनल फिल्म 'वीरम' के बजट से भी ज्यादा है।
‘किसी का भाई किसी की जान’ अजीत स्टारर तमिल फिल्म 'वीरम' की रीमेक है, जो 2014 में रिलीज हुई थी। बताया जाता है कि इस फिल्म का निर्माण लगभग 45 करोड़ रुपए में हुआ था।
पहली बार सलमान खान के साथ काम कर रहीं पूजा हेगड़े इस फिल्म में उनकी लव इन्ट्रेस्ट भाग्या बनी हैं और उन्होंने इस फिल्म के लिए करीब 5 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं।
साउथ इंडियन सिनेमा के दिग्गज अभिनेता वेंकटेश इस फिल्म में पूजा हेगड़े के भाई का किरदार निभा रहे हैं। बताया जाता है कि इस फिल्म के लिए उनकी फीस लगभग 8 करोड़ रुपए है।
'बिग बॉस 13' से सलमान खान के करीब आईं शहनाज़ गिल का फिल्म में अहम रोल है। पहली बार सलमान संग स्क्रीन साझा कर रहीं शहनाज को इस फिल्म के लिए लगभग 50 लाख रुपए मिले हैं।
'RRR' ऐसी फिल्मों से दुनियाभर में अपनी एक्टिंग की छाप छोड़ चुके राम चरण का इस फिल्म में कैमियो है। बताया जाता है कि उन्हें इस फिल्म के लिए लगभग 3 करोड़ रुपए मिले हैं।
पंजाबी सिंगर और अभिनेता जस्सी गिल फिल्म में अहम भूमिका निभा रहे हैं। उन्हें इस फिल्म के लिए लगभग 70 लाख रुपए मेहनताने के तौर पर दिए गए हैं।
कोरियोग्राफर और डांसर से एक्टर बने राघव जुयाल को इस फिल्म के लिए लगभग 70 लाख रुपए का मेहनताना दिया गया है। उनका भी इस फिल्म में अहम किरदार है।