Hindi

जानिए किस थीम पर बेस्ड है परिणीति की चूड़ा सेरेमनी? कौन होगा शामिल

Hindi

उदयपुर में है परिणीति-राघव की शादी

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा 24 सितंबर को उदयपुर के 'द लीला पैलेस' में शादी के बंधन में बंधने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

यहां होगी परिणीति की चूड़ा सेरेमनी

शादी से पहले 23 सितंबर की सुबह परिणीति की चूड़ा सेरेमनी रखी गई है। ये फंक्शन लीला पैलेस के महाराजा सुइट में होगा, जिसका किराया 10 लाख रुपए है।

Image credits: Social Media
Hindi

इस थीम पर बेस्ड होगी परिणीति की चूड़ा सेरेमनी

इसकी थीम 'प्यार से सजाएं' है, और परिवार के सदस्यों द्वारा इसे 'परी चोपड़ा सेरेमनी' कहा जा रहा है। इसके बाद दोपहर करीब 12 बजे मेहमानों के लिए शाही लॉन्च रखा जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

ये लोग होंगे शामिल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री और आप सांसदों सहित VIP मेहमान आज शाम तक वेन्यू में पहुंच सकते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

ऐसी होगी म्यूजिकल नाइट

इसके बाद 23 सितंबर की शाम को परिवार और दूल्हा-दुल्हन 90 के दशक की थीम पर एक म्यूजिकल नाइट होस्ट करेंगे। वहीं इसके लिए 90 के दशक के गानों की खास लिस्ट बनाई गई है।

Image credits: Social Media
Hindi

परिणीति देंगी खास परफॉर्मेंस

सूत्रों के मुताबिक इस फंक्शन के लिए परिणीति ने अपने दूल्हे के लिए एक गाना भी तैयार किया है। वहीं जिस थीम पर संगीत की शाम सजेगी उसी थीम पर मेहमानों के ड्रेस कोड भी होंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

24 सितंबर को होगी परिणीति-राघव की शादी

इसके बाद परिणीति और राघव 24 सितंबर को अपने क्लोज फैमिली मेंबर्स और फ्रेंड्स के बीच शादी करेंगे। भाग्यश्री से लेकर मनीष मल्होत्रा तक इस ग्रैंड वेडिंग का हिस्सा होंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या प्रियंका चोपड़ा होंगी शादी में शामिल?

हालांकि लोगों का कहना है कि इस शादी में परिणीति की बहन और ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा शामिल नहीं होंगी। अब देखना खास होगा कि आने वाले समय में क्या होता है।

Image credits: Social Media

जान लीजिए परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा की शादी से जुड़ी ये 10 खास बातें

फरहान अख्तर की Don 3 से इस वजह से आउट हुए शाहरुख खान

परिणीति चोपड़ा की शादी में शामिल नहीं होंगी उनकी 3 बहनें! जानिए वजह

इन 5 तेलुगु फिल्मों का सबको है इंतज़ार, नं.1 पर नहीं है प्रभास की फिल्म