Hindi

जानिए कहां है LSD 1 की पूरी स्टारकास्ट? एक की तो हो चुकी है मौत

Hindi

राजकुमार राव

राजकुमार राव ने LSD से डेब्यू किया था। वो अब बी-टाउन के पॉपुलर एक्टर बन गए हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

नुसरत भरूचा

नुसरत भरूचा को असली पहचान इसी फिल्म से मिली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अब उनकी नेटवर्थ 58 करोड़ है।

Image credits: Social Media
Hindi

अमित सियाल

ओटीटी स्टार अमित सियाल भी इस फिल्म में थे। उनकी एक्टिंग को लोगों ने खूब पसंद किया था।

Image credits: Social Media
Hindi

आशीष शर्मा

आशीष शर्मा ने भी इसी फिल्म से डेब्यू किया था। इसके अलावा उन्होंने कई टीवी सीरियल्स में काम किया है।

Image credits: Social Media
Hindi

अंशुमान झा

अंशुमान झा एक बेहतरीन एक्टर के साथ-साथ प्रोड्यूसर भी हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

नेहा चौहान

नेहा चौहान फिल्म में राजकुमार राव के अपोजिट थीं। वो फिल्म में एक्टिव नहीं है, लेकिन ओटीटी पर अच्छा काम कर रही हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

हैरी तांगड़ी

हैरी तांगड़ी ने भी LSD से डेब्यू किया था। हालांकि, उन्हें इतनी पहचान नहीं मिल पाई।

Image credits: Social Media
Hindi

आर्या बनर्जी

LSD में आर्या बनर्जी का अहम रोल था। हालांकि, 2020 में उनका निधन हो गया। वो अपने घर में मृत पाई गई थीं।

Image credits: Social Media

Pallavi Joshi नहीं करती थीं Vivek Agnihotri को पसंद,बनाया लाइफ पार्टनर

बॉलीवुड की वो कॉमेडियन जिसकी मोटापे ने पलट दी तकदीर, ऐसे हुई सबपर हावी

Kareena Kapoor की Crew की बंपर कमाई जारी, छठे दिन कमाए इतने CR

Bold सीन से मचाया कोहराम, कभी साइंस की फील्ड में बनाया था करियर