लगातार फ्लॉप फिल्मों के बाद अब अक्षय कुमार 'वेलकम टू द जंगल' में नजर आएंगे। यह फिल्म साल 2024 के आखिरी में आएगी।
अक्षय कुमार की फिल्म 'हाउसफुल' ने खूब धमाल मचाया था। अब इसका 5वां पार्ट बनने वाला है। इस फिल्म के 2024 में रिलीज होने की उम्मीद है।
अक्षय कुमार की फिल्म 'जॉली एलएलबी' का तीसरा पार्ट साल 2025 में रिलीज होगा।
'हेरा फेरी 3' को लेकर काफी समय से चर्चाएं चल रही हैं। हालांकि, अभी तक इसकी इसकी रिलीज डेट का खुलासा नहीं हुआ है।
अक्षय कुमार की फिल्म 'राउडी राठौर' के सीक्वल का भी लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
इसके अलावा अक्षय कुमार 'स्काई फोर्स', 'कन्नपा', 'शंकरा' जैसी फिल्मों में भी नजर आएंगे। हालांकि, देखना खास होगा कि यह फिल्में कैसी कमाई कर पाएंगी।
Stree 2 में कौन है लाल घूंघट वाली चुड़ैल? जिसके आंतक से रोंगटे खड़े
Maddock Horror Films की दहाड़, 5 मूवी 210Cr खर्च और छप्परफाड़ रिटर्न
2024 में स्त्री 2 ने सबसे तेज कमाए 200Cr, 1 की ओवरऑल कमाई से निकली आगे
जानिए कौन हैं 2024 के हाईएस्ट पेड एक्टर, साउथ के इन STARS का नाम शामिल