प्रोडक्शन हाउस मैडॉक फिल्म्स की फिल्म स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त गदर मचा रही है। फिल्म ने इंडिया में अभी तक 228 करोड़ से ज्यादा कमा लिए है।
आपको बता दें कि पिछले 6 साल में मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले 5 हॉरर फिल्में बनाई गई और सभी फिल्मों ने अच्छा परफॉर्म किया। इनमें स्त्री 2 टॉप पर रही।
2018 में आई श्रद्धा कपूर-राजकुमार की फिल्म स्त्री को 20 करोड़ के बजट में बनाया था और इसने 129.67 करोड़ कमाए थे।
राजकुमार राव-जाह्नवी कपूर की फिल्म रूही का बजट 35 करोड़ था और इसने 25.87 करोड़ कमाए थे।
2022 में आई वरुण धवन और कृति सेनन की फिल्म भेड़िया को 65 करोड़ के बजट में बनाया गया था और इसने 65.84 करोड़ कमाए थे।
2024 में शरवरी वाघ और अभय वर्मा की फिल्म मुंज्या ने बॉक्स ऑफिस खूब गदर किया। 30 करोड़ बजट वाली फिल्म ने 107 करोड़ का कलेक्शन किया।
श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री 2 का बजट 60 करोड़ है और इसने अभी तक 228 करोड़ का कारोबार कर लिया है।
आपको बता दें कि पिछले 6 सालों में मैडॉक फिल्म्स ने 5 फिल्मों पर 210 करोड़ लगाए और रिटर्न में प्रोडक्शन हाउस को 532.38 करोड़ मिले।
श्रद्धा कपूर-राजकुमार राव की फिल्म स्त्री 2 ने 5 दिन में ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 329.34 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।
2024 में स्त्री 2 ने सबसे तेज कमाए 200Cr, 1 की ओवरऑल कमाई से निकली आगे
जानिए कौन हैं 2024 के हाईएस्ट पेड एक्टर, साउथ के इन STARS का नाम शामिल
SRK-बिग बी सहित 8 CELEBS की उड़ चुकी मौत की अफवाह, 2 अब हमारे बीच नहीं
इस एक वजह से परेशान रहतीं श्रेयस तलपड़े की मां, चाहती बेटा करे ऐसी जॉब