Hindi

SRK-बिग बी सहित 8 CELEB की उड़ चुकी मौत की अफवाह, 2 अब हमारे बीच नहीं

Hindi

1. माधुरी दीक्षित

2013 में माधुरी दीक्षित की मौत की अफवाह उड़ी थी। बताया गया था कि माधुरी का हार्ट अटैक से निधन हो गया है। बाद में पता चला कि माधुरी नाम की किसी दूसरी महिला का निधन हुआ था।

Image credits: instagram
Hindi

2. शाहरुख खान

2017 में एक खबर तेजी से फैली थी कि शाहरुख खान की प्लेन क्रैश में मौत हो गई है। फिर शाहरुख ने फोटो पोस्ट शेयर कर लिखा था- सेट पर जानलेवा विमान हादसा, इसके बावजूद बच गया।

Image credits: instagram
Hindi

3. अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन को लेकर अफवाह उड़ी थी कि अमेरिका में कार क्रेश में उनकी मौत हो गई। वैसे, आपको बता दें कि बिग बी की मौत की अफवाह 2-3 बार उड़ चुकी हैं।

Image credits: v
Hindi

4. आयुष्मान खुराना

आयुष्मान खुराना की मौत की अफवाह 2013 में वारयल हुई थी। बताया गया था स्विट्जरलैंड में स्नोबोर्डिंग के दौरान उनकी मौत हो गई है। उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट कर बताया था कि वे जिंदा हैं।

Image credits: instagram
Hindi

5. फरीदा जलाल

फरीदा जलाल की भी मौत अफवाह उड़ चुकी हैं। एक बार उन्होंने अपनी मौत की खबर उड़ने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था-'मैं जिंदा हूं।'

Image credits: instagram
Hindi

6. मुमताज

मुमताज की मौत की खबर 2020 में उड़ी थी। इस खबर से वे बहुत नाराज हो गईं थीं। उन्होंने कहा था- “मैं एकदम ठीक हूं और जिंदा हूं। मुझे समझ नहीं आता कि ऐसी खबरें उड़ाता कौन है”।

Image credits: instagram
Hindi

7. दिलीप कुमार

दिलीप कुमार की मौत की खबरें भी कई बार उड चुकी हैं। हालांकि, आपको बता दें कि दिलीप साहब अब हमारे बीच नहीं है। उनका निधन 2021 में हुआ था।

Image credits: instagram
Hindi

8. लता मंगेशकर

लता मंगेशकर की मौत की खबरें भी कई बार उड़ी। हालांकि, लता भी अब हमारे बीच नहीं हैं। उनका निधन 2022 में हुआ था।

Image credits: instagram

इस एक वजह से परेशान रहतीं श्रेयस तलपड़े की मां, चाहती बेटा करे ऐसी जॉब

Stree 2 का BOX OFFICE पर तहलका, सिर्फ 5 दिन बना डाला ये धांसू रिकॉर्ड

राजकुमार राव की सबसे कमाऊ फिल्म बनी Stree 2, टॉप 10 में 4 फ्लॉप शामिल

एक दिन में 50 CR+ कमाने वाली 9 फ़िल्में, 2 ने चार बार किया यह चमत्कार